मनोरंजन

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी में जुटा राजस्थान, 700 साल पुराने क़िले में लगेंगे फेरे
04-Dec-2021 8:30 AM
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी में जुटा राजस्थान, 700 साल पुराने क़िले में लगेंगे फेरे

इमेज स्रोत,KALYANAD/ZEERAAZIGRAB

-मोहर सिंह मीणा

पिछले कई दिनों से मीडिया में बॉलीवुड के सितारों विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी की ख़बरें आ रही हैं. दोनों सितारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है मगर राजस्थान में प्रशासन दोनों सितारों की शादी को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैयारी कर रहा है.

शुक्रवार को इस शादी को लेकर सवाई माधोपुर में ज़िलाधिकारी राजेंद्र किशन की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. इसमें वेडिंग प्लानर्स, होटल मालिक, पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के बाद सवाई माधोपुर ज़िला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बीबीसी को बताया कि, "स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक ली है. चौथ का बरवाड़ा में साफ़ सफ़ाई और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. कोई घटना न हो और सुचारू रूप से ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन का मूवमेंट रहे, इसके लिए बात की गई है."

कलेक्टर ने बताया कि शादी समारोह 7 से 10 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 120 मेहमान आएँगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना को लेकर जारी एहतियातों का ध्यान रखा जाएगा.

कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कहा, "कोविड दिशानिर्देशों के पालन के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. शादी में शामिल होने आ रहे मेहमानों के दोनों डोज़ लगे होने चाहिए. होटल प्रबंधन भी अपने स्टाफ के लिए हेल्प डेस्क लगा रहा है. मेहमानों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके दोनों डोज़ लगी हुई हों और उनका आरटीपीसीआर टेस्ट ज़रूरी रहेगा. जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें नहीं जाने देंगे."

इससे पहले सवाई माधोपुर ज़िले के जनसंपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बीबीसी से बात करते हुए इस बैठक के बारे में सवाई माधोपुर के ज़िला कलेक्टर कार्यालय के एक पत्र की भी पुष्टि की.

सवाई माधोपुर के अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी इस पत्र में स्पष्ट लिखा है कि - "अभिनेता श्री विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ के विवाह समारोह के आयोजन से पूर्व भीड़ नियंत्रण, क़ानून व्यवस्था एवं संभावित स्थितियों के आकलन एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 3.12.20121 को प्रातंः 10:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया है."

राजस्थान में सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 18 किलोमीटर दूर चौथ का बरवाड़ा में एक पहाड़ी पर स्थित क़रीब 700 साल पुराने क़िले के होटल में तब्दील होने के बाद पहली बार यहां हो रही एक शादी की चर्चा देश भर में हो रही है.

हालांकि, शादी की घोषणा कैटरीना या विक्की कौशल की ओर से अभी तक नहीं की गई है. लेकिन, शादी के कार्यक्रमों को लेकर मेहमानों का चार दिसंबर से आना शुरू हो रहा है.

बरवाड़ा फोर्ट में शादी के लिए बड़ी संख्या में मेहमानों के लिए चार से बारह दिसंबर तक कमरों की बुकिंग की गई है.

शादी के लिए मेहमानों का आना चार दिसंबर से शुरू हो जाएगा. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल छह दिसंबर को सवाई माधोपुर पहुंचेंगे.

शादी को लेकर जब हमने होटल प्रबंधन से संपर्क किया मगर वो इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं देना चाह रहे.

होटल में छह से आठ दिसंबर तक कमरा बुक करने के लिए फोर्ट में संपर्क करने पर प्रबंधन ने सात से बारह तक फोर्ट में बुकिंग नहीं होने की बात कहते हुए स्पष्ट मना कर दिया.

एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार मेहमानों की सुरक्षा में लगे बाउंसर और गाड़ियों के ड्राइवरों के लिए नज़दीक ही होटल और धर्मशालाओं में बुकिंग की गई है.

700 साल पुराने क़िले में होगी शादी
राज्य में शाही शादियों की बात करें तो झीलों की नगरी उदयपुर में तमाम बड़े बिज़नेस टाइकून और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियां हो चुकी हैं. लेकिन, सवाई माधोपुर पहली बार शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है.

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा में बरवाड़ा फोर्ट अब एक आलीशान होटल में तब्दील हो चुका है. रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में शुरू हुए इसी होटल में कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल की शादी होनी है.

इस होटल की शुरुआत इसी वर्ष अक्टूबर में हुई है. इसके उद्घाटन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा वहाँ आई थीं.

इस फोर्ट की तरह ही सवाई माधोपुर में भी पहली बार ऐसी कोई शाही शादी होने जा रही है.

बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की कौशल के मैनेजर की टीमों की मौजूदगी में होटल में शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक़ बरवाड़ा फोर्ट में 48 कमरे हैं. एक कमरे का एक दिन का किराया 50,000 से लेकर सात लाख रुपए तक है.

बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की कौशल के लिए अलग-अलग सुईट बुक किए गए हैं, इसमें एक सुईट का एक दिन का किराया सात लाख रुपए है.

सवाई माधोपुर के कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बीबीसी को बताया, "शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की जानकारी दी है और मुझे बताया है कि सात से दस दिसंबर तक इनकी शादी के कार्यक्रम हैं."

एक स्थानीय पत्रकार ने होटल के एक सूत्र के हवाले से बताया कि शादी की शुरुआत 7 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम के साथ होगी, शादी 9 दिसंबर को होगी. उन्होंने ये भी बताया कि मेंहदी की रस्म 8 दिसंबर को होगी, जिसके लिए विश्वप्रसिद्ध सोजत की मेंहदी मंगाई गई है.

सोजत की मेंहदी के लिए मशहूर पाली ज़िले में नैचुरल हर्बल कंपनी के नीतीश अग्रवाल ने बीबीसी को बताया, "मैनेजर के पास जयपुर से एक इवेंट कंपनी का कॉल आया था. उन्होंने कैटरीना कैफ़ की शादी के लिए मेंहदी की बात की थी." उन्होंने इससे ज़्यादा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

शादी में शारीक होने वालों के नाम तो सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं, मगर समझा जाता है कि इसमें बॉलीवुड के साथ ही बिज़नेस जगत और राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी मेहमान हो होंगे.

मेहमानों और वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बीबीसी को बताया, "अभी हमारे पास मेहमानों की लिस्ट नहीं आई है और न ही हमने कोई लिस्ट मांगी है. जो रूट रहेगा इस पर व्यवस्था की जाएगी."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मेहमानों को भी सलाह दी गई है कि वह इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं करें. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news