खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : लंच ब्रेक तक दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए
04-Dec-2021 12:27 PM
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : लंच ब्रेक तक दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए

मुंबई, 4 दिसम्बर | भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 98 ओवर में 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए। ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 42 ओवर में 103 रन देकर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपना शतक पूरा कर 306 गेंदों में 4 छक्के और 16 चौके की मदद से 146 रन पर नाबाद हैं।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 285/6 (शुभनम गिल 44 (आउट), मयंक अग्रवाल 146, अक्षर पटेल 32)

प्लेइंग इलेवन की टीम :

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news