खेल

नांदगांव की कोमल इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई
04-Dec-2021 1:30 PM
नांदगांव की कोमल इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई

   भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में मिले 600 में 590 अंक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
राजनांदगांव की कोमल श्रीवास ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शहर का मान बढ़ाते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। भोपाल में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये कोमल ने इंडिया टीम में ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। जल्द ही दिल्ली में इंडिया टीम के सलेक्शन के लिए ट्रायल शुरू होगी।

कोमल शुरू से ही शूटिंग को कैरियर बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है। कोमल के माता-पिता बेटी को शूटिंग के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। परिवार की मदद मिलने के बाद धीरे-धीरे कोमल राष्ट्रीय स्तर पर सिलसिलेवार हो रहे प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा रही है। भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में कोमल ने 25 नवंबर से 30 नवंबर तक हिस्सा लिया। इसके बाद वह नेशनल टीम के ट्रायल के लिए चयनित हुई। अगले वर्ष जनवरी में ट्रायल शुरू होगा।
पिछले तीन माह से कोमल लगातार शूटिंग में दक्षता हासिल करने के लिए प्रशिक्षण और मेहनत कर रही है। दुर्ग यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में  स्नातक की पढ़ाई कर रही कोमल शहर के जूनीहटरी निवासी सुरेश श्रीवास और श्रीमती उमा श्रीवास की पुत्री है। परिवार के लोगों ने कोमल की काबिलियत को परखते हुए उसे शूटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भरपूर मदद की है।

कोमल छत्तीसगढ़ की पहली नेशनल शूटर
कोमल ने शूटिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहली नेशनल शूटर बनकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। वह अब तक 3 नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। इसके अलावा कई राज्यों में हुए प्रतियोगिताओं में भी उसकी भागीदारी रही है। कोमल का कहना है कि मां के सपनों को पूरा करने का इरादा लिए वह शूटिंग के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहती है। उनका कहना है कि   परिवार की पहली लडक़ी है, जिसने घर और शहर छोडक़र एक नया रास्ता चुना है। कोमल के पिता वनरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। कोमल ने दिग्विजय कॉलेज से भी स्नातक किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news