कारोबार

कथित गांजा बिक्री मामले में अमेजऩ अधिकारियों की गिरफ्तारी मांग पर कैट का राष्ट्रव्यापी धरना शुरू
04-Dec-2021 2:07 PM
कथित गांजा बिक्री मामले में अमेजऩ अधिकारियों की गिरफ्तारी मांग पर कैट का राष्ट्रव्यापी धरना शुरू
रायपुर, 4 दिसंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
 
कैट ने बताया कि अमेजन के पोर्टल के जरिये देश भर के विभिन्न शहरों में गांजा की खुली सप्लाई के एक बड़े रैकेट का मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 13 नवम्बर को पर्दाफाश करने तथा सम्बंधित एफआईआर में अमेजऩ के कार्यकारी निदेशकों को अभियुक्त नामजद करने के 20 दिन बाद भी किसी भी अमेजॉन अधिकारी को अब तक गिरफ्तार न करने के खिलाफ देशभर के व्यापारियों का रोष एवं आक्रोश को एक बड़ी आवाज़ देते हुए कैट ने जयपुर में एक धरना देकर देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले धरना श्रृंखला को लांच किया।
 
कैट ने बताया कि धरने का नेतृत्व कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय मंत्री सुरेश पाटोदिया एवं कैट राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने किया। जयपुर के बाद आगामी दिनों में इस प्रकार के धरने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के हर राज्य में अलग अलग दिन होंगे।
 
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि गांजा बिक्री के मामले में अन्य अभियुक्तों को मध्य प्रदेश पुलिस एवं विशाखापट्टनम पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है किन्तु क्या कारण है की आज बीस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अमेजॉन के अभियुक्त अधिकारीयों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा की ड्रग मामले में जिस तेजी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया वो तेजी अमेजऩ के मामले में में क्यों नहीं दिखाई दे रही।
 
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि साफ़ तौर पर ये दोतरफा व्यवहार का मामला है। क्या बड़ी विदेशी कंपनियों को देश में इसी प्रकार पहले क़ानून का उल्लंघन करने दिया जाएगा और अब प्रतिबंधित सामान को बेचने की भी इजाजत दी जायेगी। यदि इस प्रकार का कृत्य किसी और ने किया होता तो अब तक कब का उसको जेल में डाल दिया गया होता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news