कारोबार

बालको के ऊर्जा संयंत्रों ने जीते सीआईआई एनकॉन अवार्ड 2021
04-Dec-2021 2:08 PM
बालको के ऊर्जा संयंत्रों ने जीते सीआईआई एनकॉन अवार्ड 2021
बालकोनगर, 4 दिसंबर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के विद्युत संयंत्रों को उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2021 के सीआईआई एनकॉन अवार्ड प्रदान किए गए। वृहद संयंत्र श्रेणी में बालको के 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र को 4.75 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट के साथ राज्य विजेता-छत्तीसगढ़ घोषित किया गया। 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र ने 4.25 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट हासिल किया। वर्चुअल समारोह में प्रदत्त ये पुरस्कार बालको की परिचालन उत्कृष्टता के द्योतक हैं।
 
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ाने की दिशा में बालको कटिबद्ध है। आने वाली पीढिय़ों के उज्ज्वल भविष्य और देश की निरंतर प्रगति की दृष्टि से बालको ने ऊर्जा संसाधनों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया गया है। उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं में ऊर्जा की बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन और सुरक्षा मानदंडों को पुख्ता बनाने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को प्रोत्साहित किया गया है। उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व और गवर्नेंस से कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिल रही है।
 
श्री पति ने बताया कि बालको के 1200 और 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्रों ने ऊर्जा की बचत के लिए अनेक नवाचार और सुधार परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 33 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। ईटीपी डिस्चार्ज वॉटर का 100 फीसदी प्रयोग सुनिश्चित किया गया है। लगभग 8000 क्वालिटी सर्कल और काइजेन परियोजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं। बालको ने अपने स्मेल्टर के पॉट लाइन-1 में ऊर्जा की खपत घटाने में सफलता पाई है। भारत तथा खाड़ी देशों के अन्य एल्यूमिनियम उद्योगों के मुकाबले बालको की विशिष्ट ऊर्जा खपत सबसे कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news