कारोबार

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में मनचाही प्रापर्टी लेने अंतिम अवसर, बंपर ड्रा में टीवीएस स्कूटरेट, लकी ड्रा में होम एप्लांयसेंस, बेस्ट लोकेशन में मनचाहा प्रोजेक्ट पाकर खुश हुए बायर्स
05-Dec-2021 2:15 PM
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में मनचाही प्रापर्टी लेने अंतिम अवसर, बंपर ड्रा में टीवीएस स्कूटरेट, लकी ड्रा में होम एप्लांयसेंस, बेस्ट लोकेशन में मनचाहा प्रोजेक्ट पाकर खुश हुए बायर्स

रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा, को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के दूसरे दिन प्रापर्टी की बुकिंग व साइट विजिट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। उन्हें शहर के बेस्ट लोकेशन पर अच्छी सुविधाओं वाली प्रापर्टी लेना था। अपने बजट के अनुरूप लोगों ने प्लाट व फ्लैट की खरीदी में रूचि दिखाई। एक्सपो में पहुंचे लोग इस बात को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे कि उन्हे मनपंसद प्रापर्टी लेने का विकल्प यहां मिल रहा है।

श्री गोलछा, श्री रहेजा और मूंदड़ा ने बताया कि लगभग दो साल अंतराल के बाद आयोजित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में शनिवार को लोग परिवार सहित पहुंचे, जैसे ही वे एक्सपो स्थल पर प्रवेश कर रहे थे वेलकम के साथ हर विजिटर्स को बताया जा रहा था कि आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करायें, क्रेडाई की तरफ से प्रायोजित लकी ड्रा में आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिल सकता है। बंपर ड्रा में टीवीएस स्कूटरेट तथा दैनिक लकी ड्रा में रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, ओवन, होम थियेटर के साथ अन्य उपहार दिए जा रहे हैं। वहीं स्टॉल होल्डर्स, बिल्डर्स अपनी ओर से अलग उपहार स्पाट बुकिंग कराने पर दे रहे हैं।

श्री गोलछा, श्री रहेजा और मूंदड़ा ने बताया कि शहर के सभी लोकेशन के प्रोजेक्ट मौजूद होने से शहरवासियों को प्रापर्टी एक्सपो में एक ही जगह पर सभी बड़े बिल्डर्स व डेवलपर्स की योजनाएं मिलने की वजह से लोगों को प्रापर्टी खरीदने में बेहद आसानी हो रही थी। पसंद आने पर उन्होंने तत्काल स्पॉट पर बुकिंग भी करायी। एक्सपो में शहर के जाने माने  40 से अधिक बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स लेकर मौजूद हैं। न्यू लॉचिंग की जानकारी भी दी जा रही थी।

एक्सपो में शामिल हैं बिल्डर्स-अविनाश ग्रुप, आरती ग्रुप, वालफोर्ट बिल्डिंग होम, ऐश्वर्या ग्रुप, रहेजा ग्रुप, वीआईपी सिटी, रजत बिल्डेक, सिंघानिया बिल्डकॉन, आनंदम वल्र्ड सिटी, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि., ऋषभ बिल्डर्स, शेफरान, जीटी ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, मोशर्या इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लासिक ग्रुप, हिमालया इंफ्राप्रोजेक्ट्स, व्हीजीआर रियल एस्टेट, गोल्फ ग्रीन्स, पायोनियर होम्स, भारद्वाज प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स, वुड्स एस्टेट, मल्टी स्पोट्स सिटी, चैतन्य ग्रीन्स, बजाज टाउनशिप, शिवा बिल्डर्स प्रमोट्स, वीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐश्वर्यम विले, मोनिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेट्रो पार्क, श्री स्वास्तिक ग्रुप, कोरेंज, ड्रीम होम्स।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news