ताजा खबर

आईएएस टोपनो ने नौकरी छोड़ी?
05-Dec-2021 4:43 PM
आईएएस टोपनो ने नौकरी छोड़ी?

  डायरेक्टर संस्कृति रह चुके हैं...  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अमृत विकास टोपनो ने नौकरी छोड़ दी है। हालांकि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। लेकिन प्रशासनिक हल्कों में इसकी जमकर चर्चा है। 

आईएएस के वर्ष-2014 बैच के अफसर टोपनो मूलत: झारखण्ड के रहने वाले हंै। वे सांख्यिकी संचानालय में पदस्थ हैं। इससे पहले नागरिक आपूर्ति निगम में जीएम रह चुके हैं। वे डायरेक्टर संस्कृति के पद पर भी काम कर चुके हैं। 

उनके इस्तीफे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। टोपनो के वाट्सएप मैसेज प्रशासनिक हल्कों में चर्चा का विषय रहे हैं। टोपनो डायरेक्टर संस्कृति के पद पर रहते कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। कुछ लोग उनके इस्तीफे को स्वास्थ्य संंबंधी दिक्कतों से जोड़कर भी देख रहे हैं। कुछ लोग सीनियर अफसरों के साथ विवाद का भी जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने इस्तीफे संबंधी जरूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। यही वजह है कि उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है। 

हालांकि पहले भी कई अफसरों ने अलग-अलग कारणों से इस्तीफा दे दिया था। 94 बैच के अफसर राजकमल ने राज्य बनने के बाद सबसे पहले इस्तीफा देकर निजी कंपनी में चले गए। इसके बाद 88 बैच के अफसर शैलेष पाठक ने भी राजकमल का अनुशरण किया। शैलेष पाठक के बाद ओपी चौधरी ने भी नौकरी छोड़ी, और सक्रिय राजनीति में आ गए। उन्होंने विधानसभा का भी चुनाव लड़ा। इससे परे अजय पाल सिंह, और बीएल अग्रवाल को जबरिया रिटायर किया था। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news