कारोबार

नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित हुई रायपुर की खुशी ठाकुर
05-Dec-2021 9:50 PM
नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित हुई रायपुर की खुशी ठाकुर

रायपुर, 5 दिसंबर। भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थली लुम्बिनी, नेपाल में 27-28 नवंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में शहर की खुशी ठाकुर को नेपाल सरकार की आर्थिक मामलों तथा सहकारी मंत्रालय के सचिव पशुपतिनाथ कोइराला लुम्बिनी के मेयर मनमोहन चौधरी के करकमलों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर उन्हें पीपल नीम तुलसी अभियान के नेपाल की संस्था ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी, नेपाल और कमला जलाधर संरक्षण अभियान, जनकपुर, नेपाल एवं दीदीजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान में मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं सम्मान स्वरूप नेपाल की सांस्कृतिक शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान विभिन्न देशों के साथ भारत के विभिन्न राज्यों में से छत्तीसगढ़ के पीपल नीम तुलसी अभियान के उत्कृष्ट कार्य हेतु खुशी ठाकुर के चयन पर पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. धमेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अल्पना देशपांडे, उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, सचिव अनिल वर्मा एवं सहसचिव हेमंत गढ़ेवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता को लेकर खुशी ने वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य, रायपुर शहर एवं साइंस कॉलेज रायपुर का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि साइंस कॉलेज रायपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अपना जौहर दिखाते हुए क्रिकेट राष्ट्रीय खिलाड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news