ताजा खबर

भाजपा नेता ने गोचर भूमि पर बिल्डिंग तानी, दस्तावेज मांगने पर सीएमओ को धमकाया
06-Dec-2021 10:54 AM
भाजपा नेता ने गोचर भूमि पर बिल्डिंग तानी, दस्तावेज मांगने पर सीएमओ को धमकाया

पहले भी इलाके के भाजपा नेता, विधायक धमकाते रहे हैं थानेदार और तहसीलदार को

मुंगेली, 6 दिसंबर। जिले के लोरमी तहसील में गोचर की भूमि पर बनाए जा रहे मकान के दस्तावेज देखने की मांग करने पर एक भाजपा नेता ने नगर पंचायत की सीएमओ के साथ दुर्व्यवहार किया और देख लेने की धमकी दी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा है कि उक्त अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा। ज्ञात हो कि भाजपा सरकार के दौरान तत्कालीन तखतपुर और लोरमी के विधायकों ने भी अधिकारियों को धमकाया था।

लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 14 राम्हेपुर में अवैध कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत कुछ महीनों पहले पटवारी गजाधर पैकरा ने अपने अधिकारियों से की थी। यह पाया गया कि मुख्य मार्ग से लगी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है जो दस्तावेजों में गोचर भूमि दर्ज है। स्थल निरीक्षण के बाद पटवारी ने तहसीलदार लीलाधर ध्रुव को रिपोर्ट सौंपी। पर तहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। पहले महामारी को इसका कारण बताया गया फिर कहा गया कि मामला न्यायालय में चल रहा है। बात एसडीएम कार्यालय तक पहुंची पार्षद सालिक बंजारे और अन्य नागरिकों ने एसडीएम मेनका प्रधान से शिकायत की। तब यह मालूम हुआ कि न्यायालय में कोई प्रकरण उक्त भूमि से संबंधित लंबित नहीं है। एसडीएम ने मौका मुआयना के लिए एक बार फिर नगर पंचायत लोरमी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविना अनंत को घटनास्थल पर भेजा था। अनंत ने अवैध निर्माण कर रहे भाजपा नेता अशोक जायसवाल से जमीन के दस्तावेजों की मांग की। उसके पास किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं था। जब सीएमओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो कथित रूप से बदतमीजी पर उतर आया। उसने सीएमओ को देख लेने की धमकी दी। उसने कहा कि चाहो तो आप बुलडोजर ले आओ लेकिन हम कब्जा नहीं हटाएंगे। सीएमओ अनंत ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कि अतिक्रमण करने वाले ने उसके साथ बहुत बदतमीजी की है और अपशब्दों का भी प्रयोग किया है। हम नियमानुसार कानून का पालन करने के लिए दस्तावेजों की मांग कर रहे थे। यदि फील्ड पर इस तरह से दुर्व्यवहार किया जाए तो कानून के तहत काम कैसे करेंगे? पूरी घटना से एसडीएम महोदय को अवगत कराया गया है और उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

पहले भी हुई है घटनाएं

भाजपा सरकार के दौरान इस इलाके के जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों को धमकाने की घटना सामने आ चुकी है। मार्च 2018 में तत्कालीन तखतपुर विधायक राजू सिंह क्षत्री पर तखतपुर के तत्कालीन थानेदार को धमकाने तथा उनकी कार में बेटे के दोस्तों द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। तखतपुर थानेदार ने इस घटना की लिखित शिकायत की थी। घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने थानेदार पर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था। मई 2018 में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोरमी के तत्कालीन विधायक तोखन साहू पर आरोप लगा था कि उन्होंने नायब तहसीलदार संजय राठौर को जमकर गाली दी और चेतावनी दी कि तू लोरमी आएगा तो देख लूंगा। नायब तहसीलदार ने इस घटना की शिकायत मुंगेली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से की थी। बाद में राठौर का तबादला हो गया। जब तोखन साहू से सफाई मांगी गई तो उन्होंने कहा की शिकायत झूठी है, नायब तहसीलदार वसूली बाज है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news