सामान्य ज्ञान

ब्रुजिय़ो सर्पिल पुल
06-Dec-2021 12:15 PM
ब्रुजिय़ो सर्पिल पुल

ब्रुजिय़ो सर्पिल पुल, एक घुमावदार रेलमार्ग है। विश्व धरोहर स्थलों में सूचीबद्ध बेर्निना रेलमार्ग का ग्रौबुंदन, स्विजऱलैण्ड के कैंटन में ब्रुजिय़ो के निकट स्थित पुल है। इसका निर्माण लघु परास में अधिकतम ढाल देने के उद्देश्य से किया गया था।

ब्रुजिय़ो सर्पिल पुल बेर्निना रेलमार्ग का ब्रुजिय़ो और कैम्पसियो के मध्य रेलमार्ग का हिस्सा है। यह ब्रुजिय़ो से दक्षिण में सेंट मोरित्ज़ से लगभग 54 किलोमीटर (34 मील) दूर स्थित है।

यह पुल 1 जुलाई 1908 को बेर्निना रेलमार्ग के तिरानो-पोस्चियावो के उद्घाटन के समय खोला गया।  ब्रुजिय़ो के दक्षिण में ढाल के अनुसार पुल की आवश्यकता थी जिससे रास्ते में रेलगाड़ी न फिसले अथवा इसके निर्माण से रेलगाड़ी नीचे की तरफ अनियंत्रित न हो। भूवैज्ञानिक कारकों के कारण मूल रूप से योजनाबद्ध घुमावदार सुरंग को रोक दिया। इसके बाद अभियन्ताओं ने 360-डिग्री वक्र के साथ 50 से 70 मी (160 से 230 फ़ुट) त्रिज्या का पुल घाटी के ऊपर निर्मित करने का निर्णय लिया।  सन् 1943 में बेर्निना रेलवे का अधिग्रहण रीशन रेलमार्ग द्वारा किया गया और आज भी वो इस घुमावदार पुल को काम में लेते हैं।

घुमावदार पुल 110 मीटर (360 फ़ुट) लम्बा है जिसकी क्षैतिज त्रिज्या की वक्रता 70 मीटर (230 फ़ुट) और अनुदैध्र्य ढाल 7 प्रतिशत  है। इसमें नौ मेहराब (दरवाजे) हैं जिसमें प्रत्येक की लम्बाई 10 मीटर (33 फ़ुट) है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news