अंतरराष्ट्रीय

रिश्तों में तनाव के बीच पाकिस्तानी अधिकारियों की मेज़बानी क्यों कर रहा भारत?
06-Dec-2021 12:25 PM
रिश्तों में तनाव के बीच पाकिस्तानी अधिकारियों की मेज़बानी क्यों कर रहा भारत?

इमरान ख़ानइमेज स्रोत,TWITTER

 

पाकिस्तान से रिश्तों में तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन के तहत भारत और पाकिस्तान बातचीत जारी रखेंगे. इसके तहत पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल भारत भी पहुंचा है.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के साइबर सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत पहुंचा है.

भारत सात दिसंबर को एससीओ की बैठक की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले अक्टूबर में आतंकवाद-रोधी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान गया था. इस बैठक का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था.

इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को लेकर सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एससीओ की बैठक हुई थी. इस बैठक में पाकिस्तान और चीन के अलावा सभी सदस्य देशों ने हिस्सा लिया था.

सरकार का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान को लेकर हुई बैठक क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के बढ़े मसलों पर क्षेत्रीय सहमति को दर्शाती है.

अख़बार ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एससीओ चार्टर को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को न्योता दिया गया है. सुरक्षा ख़तरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एससीओ देश कज़ाकिस्तान में एक एससीओ सूचना सुरक्षा केंद्र बनाने पर विचार कर रहे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news