ताजा खबर

सड़क हादसे में घायल दोनों जवानों की मौत
06-Dec-2021 12:42 PM
सड़क हादसे में घायल दोनों जवानों की मौत

  कार की ठोकर से एसआई की मौके पर हुई थी मौत  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 6 दिसंबर
। बीती रात सुकमा पुलिस लाइन के सामने  सड़क हादसे में घायल आरक्षक व प्रधान आरक्षक को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया था, जहां प्रधान आरक्षक ने मेकाज में दम तोड़ दिया, जबकि आरक्षक को रायपुर भेजा गया, जहां चारामा के पास दूसरे ने भी दम तोड़ दिया।

सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार की शाम को एसआई अथनाशिष्वक मिंज अपने बाइक में प्रधान आरक्षक व आरक्षक को लेकर पुलिस लाइन से निकलकर सुकमा की ओर जा रहे कि विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसआई की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
 इस हादसे में बाइक सवार एसआई श्री मिंज की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों आरक्षक सोमनाथ मरकाम व प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना बल के साथ ही अधिकारी मौके पर आ पहुँचे। घायलों को बेहतर उपचार के लिए सुकमा ले जाया गया, वहीं घटना के बाद से कार सवार फरार हो गए, वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम ने मेकाज में देर रात दम तोड़ दिया, जबकि आरक्षक सोमनाथ मरकाम को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया था, जहां चारामा के पास उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है, वहीं शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news