ताजा खबर

पीएचक्यू घेरने निकले पुलिस परिवार के सदस्य हिरासत में लिए गए, झूमाझटकी
06-Dec-2021 2:44 PM
पीएचक्यू घेरने निकले पुलिस परिवार के सदस्य हिरासत में लिए गए, झूमाझटकी

   नेता उज्जवल दीवान की रिहाई की मांग भी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
नवा रायपुर में पीएचक्यू घेरने जा रहे पुलिस परिवार के सदस्यों को सप्रे स्कूल लाया गया, और प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले उज्जवल दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस परिवार के सदस्यों ने दीवान की रिहाई की मांग को लेकर चक्का जाम की कोशिश की, इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।

पुलिस परिवार के सदस्य अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। वो पुलिस कर्मियों के लिए आवास सुविधाएं, और अफसरों के बंगले में बेगारी पर रोक लगाने सहित कई मांगों को पूरा करने पर जोर दे रहे हैं। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार के लोग पीएचक्यू पहुंच गए, लेकिन उन्हें रास्ते में रोक दिया गया।

पुलिस कर्मियों ने सभी को हिरासत में लेकर सप्रे शाला मैदान ले आई। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उज्जवल दीवान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद पुलिस परिवार के लोग उग्र हो गए, और उन्होंने चक्काजाम का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ उनकी झूमा झटकी भी हुई। नाराज लोगों को मनाने की कोशिश भी की गई, पुलिस कर्मी उनके लिए चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे थे। मगर उन्होंने लेने से मना कर दिया। और कहा कि जब तक उज्जवल दीवान को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे।

पुलिस परिवार के नेता राकेश यादव का कहना है कि जब भी पुलिस परिवार के लोग अपनी मांगों को लेकर चर्चा के लिए जाते हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। आईपीएस, और अन्य कर्मचारी संगठनों का एसोसिएशन हैं। लेकिन यहां एसोसिएशन बनाने नहीं दिया गया है। सहायक आरक्षकों को 55 साल में ही रिटायर करने की बात आई है, और रिटायरमेंट के बाद किसी तरह की राशि नहीं दी जाती है। पूरा जीवन सेवा करने के बावजूद उनकी जान को खतरा रहता है, लेकिन इस पर चर्चा के लिए कोई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news