कारोबार

अगले साल फिर नई उम्मीद,नए प्रोजेक्ट के साथ मिलेंगे, क्रेडाई एक्सपो का समापन
06-Dec-2021 5:51 PM
  अगले साल फिर नई उम्मीद,नए प्रोजेक्ट के साथ मिलेंगे, क्रेडाई एक्सपो का समापन

तीन दिन में लोगों ने पसंद की प्रापर्टी खरीदी

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा, को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि रविवार को इंडोर स्टेडियम के क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में जिस प्रकार प्रापर्टी बायर्स की भीड़ पहुंची, आयोजन का मकसद पूरा हो गया। हर वर्ग के लोग राजधानी ही नहीं बल्कि अन्य शहरों यहां तक कि पड़ोसी प्रांतों से भी पहुंचे। चाहे जिस लोकेशन में हो,चाहे जितना बजट हो, जैसा चाहा-वैसा मिला इसलिए कि विकल्प के तौर पर चुनने के लिए एक नहीं कई बिल्डर्स के स्टाल थे।

श्री गोलछा, श्री रहेजा व श्री मूंदड़ा ने बताया कि स्पाट बुकिंग पर उपहार पाकर भी वे खुश हुए। कई लोग इसलिए राहत महसूस कर रहे थे कि किराये के मकान से इस एक्सपो ने उन्हे मुक्ति दिला दी। आन स्पाट प्रापर्टी खरीदने का बेहतर मौका लोग किसी भी प्रकार से खोना नहीं चाह रहे थे। तीन दिन के एक्सपो का रविवार को आखिरी दिन था, अगले साल फिर नहीं उम्मीद-नए प्रोजेक्टों को लेकर उसी विश्वास के साथ मिलने का वादा क्रेडाई ने लोगों से किया।

श्री गोलछा, श्री रहेजा व श्री मूंदड़ा ने बताया कि जाने माने कई बिल्डर्स स्वंय अपने स्टाफ के साथ स्टाल पर मौजूद रहे इससे एक्सपो के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक्सपो में आने वाले हर किसी को प्रोजेक्ट की खूबियों को बारीकी से समझा रहे थे प्लाट्स फ्लेट्स, मकान बंगलो, अपार्टमेंट, पेंट हाउस, कमर्शियल शाप्स, आफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्लाट्स के साथ सभी प्रकार की प्रापर्टी खरीदी करने का मौका लोगों को मिला।

श्री गोलछा, श्री रहेजा व श्री मूंदड़ा ने बताया कि रायपुर के अलावा बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई, भाटापारा - बलौदाबाजार जैसे शहरों से भी लोग पहुंचे हुए थे। पड़ोसी प्रांत ओडीसा व झारखंड से भी कुछ लोग आए थे। पेशे से वकील, इंजीनियर, डाक्टर्स, शासकीय कर्मचारी, कारोबारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों ने अपनी जरूरत की प्रापर्टी खरीदी। एक्सपो में पहुंचे लोगों को भी मालूम था कि क्रेडाई का आयोजन है इसलिए वे पूरे भरोसे के साथ प्रापर्टी में निवेश कर रहे थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news