अंतरराष्ट्रीय

इटली के नए 'ग्रीन पास' नियमों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
07-Dec-2021 9:59 AM
इटली के नए 'ग्रीन पास' नियमों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

रोम, 7 दिसम्बर| इटली में कोरोना वायरस स्वास्थ्य प्रतिबंधों का नवीनतम दौर प्रभावी हो गया है। इसे यूरोपीय संघ (ईयू) में सबसे अधिक प्रतिबंधात्मक माना गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के अधिक प्रतिबंधात्मक 'सुपर ग्रीन पास' नियमों का शहर के कई हिस्सों में विरोध किया गया।

'सुपर ग्रीन पास' के लिए, एक निवासी को पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए या हाल ही में कोविड -19 से उबरा होना चाहिए।

पिछले ग्रीन पास के विपरीत, पिछले 48 घंटों में नेगेटिव कोविड -19 टेस्ट वाले लोग नए 'सुपर ग्रीन पास' के लिए पात्र नहीं होंगे। अब पहली बार होटलों में भी ग्रीन पास जरूरी है।

नए नियम कम से कम 15 जनवरी, 2022 तक प्रभावी रहेंगे और उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है।

नए नियमों के प्रभाव में पहले दिन] एक टेलीविजन रिपोर्ट में कहा गया है कि मिलान और रोम में सार्वजनिक परिवहन पर स्वास्थ्य जांच से संबंधित कुछ देरी हुई। वैध स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण लोगों को इनडोर डाइनिंग प्रतिष्ठानों से दूर किए जाने की अलग-अलग घटनाएं सामने आईं।

नए नियम पुलिस को नियमों की अनदेखी के लिए संरक्षक या प्रतिष्ठानों को जुमार्ना लगाने की शक्ति देते हैं।

29 वर्षीय रोम स्थित कॉफी बार कर्मचारी एलेक्सा एगोस्टिनी ने सिन्हुआ को बताया, "पहले दिन कोई वास्तविक समस्या नहीं थी। हमने ग्राहकों के ग्रीन पास देखने के लिए कहा और उन्होंने उन्हें दिखाया। एक ग्राहक के पास ग्रीन पास नहीं था और मैंने उससे कहा कि मुझे उसे बाहर परोसना होगा, और यह कोई समस्या नहीं थी।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news