ताजा खबर

ताजीज और रिलायंस 2 अरब डॉलर केमिकल प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त उद्यम शुरू करने पर सहमत
08-Dec-2021 11:29 AM
ताजीज और रिलायंस 2 अरब डॉलर केमिकल प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त उद्यम शुरू करने पर सहमत

मुंबई, 8 दिसंबर | अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (ताजीज) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने रुवाइस में ता'जीज इंडस्ट्रियल केमिकल्स जोन में एक रासायनिक उत्पादन संयुक्त उद्यम शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। नया संयुक्त उद्यम - ता'जीज ईडीसी एंड पीवीसी' - 2 अरब डॉलर से अधिक के निवेश के साथ 'क्लोर-अल्कली, एथिलीन डाइक्लोराइड (ईडीसी) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन सुविधा' का निर्माण और संचालन करेगा।

आरआईएल ने एक बयान में कहा, "यूएई में इन रसायनों के पहले उत्पादन का प्रतिनिधित्व करते हुए परियोजना आयात के प्रतिस्थापन और नई स्थानीय मूल्य श्रृंखलाओं के निर्माण में सक्षम होगी, साथ ही वैश्विक स्तर पर इन रसायनों की बढ़ती मांग को भी पूरा करेगी।"

"ता'जीज के औद्योगिक रसायन क्षेत्र अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) और एडीक्यू के बीच एक संयुक्त उद्यम है।"

बयान के अनुसार, यह परियोजना एडीएनओसी और रिलायंस की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित है और यह मेना क्षेत्र में रिलायंस का पहला निवेश है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news