कारोबार

वेदांता ने ओडिशा एल्युमीनियम पार्क में किए भागीदार आमंत्रित
08-Dec-2021 12:24 PM
वेदांता ने ओडिशा एल्युमीनियम पार्क में किए भागीदार आमंत्रित
रायपुर, 8 दिसंबर। वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस, भारत का सबसे बड़ा एल्यूमीनियम और उसके मूल्य वर्धित उत्पाद, एल्युमीनियम उत्पादों को अपने एल्युमीनियम पार्क प्रोजेक्ट में भागीदारी के लिए एंटरप्राइज ओडिशा 2021 इवेंट में आमंत्रित करता है, जो ओडिशा के झारसुगुड़ा में होगा। मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड की सोच के साथ वेदांता एल्युमीनियम ने झारसुगुड़ा में अपने एल्युमिनियम स्मेल्टर के नजदीक वेदांता एल्यूमीनियम पार्क स्थापित करने के लिए ओडिशा इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन से साझेदारी की है।
 
वेदांता झारसुगुड़ा दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमीनियम स्मेल्टरों में से एक है, जो उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम उत्पादों के उत्पादन के लिए वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तकनीकों से लैस है। एल्यूमीनियम पार्क एल्युमीनियम स्मेल्टर के नजदीक स्थापित व्यवस्था है, जहां डाउनस्ट्रीम उद्योग अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करते हैं और अपने उत्पाद के निर्माण के लिए कच्चे माल के तौर पर सीधे स्मेल्टर से गर्म एल्यूमीनियम प्राप्त करते हैं।
 
सीईओ-एल्युमीनियम बिजनेस राहुल शर्मा ने बताया कि ओडिशा को देश की एल्युमीनियम राजधानी होने का ताज मिला है। झारसुगुड़ा में एल्यूमीनियम आधारित एसएमई और एमएसएमई का व्यापक इकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से वेदांता उन कंपनियों को तीन लाख टन एल्युमीनियम की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन्होंने हमारे एल्युमीनियम पार्क में अपनी इकाइयां स्थापित की हैं। इस परियोजना से राज्य को तीन तरह से लाभ होता है- राज्य में देशभर से एमएसएमई द्वारा निवेश आएगा, स्थानीय प्रतिभाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य के खजाने में करों व शुल्क के रूप में महत्वपूर्ण राजस्व आएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news