अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनावों से पहले पेशावर जाने को लेकर इमरान खान को दी चेतावनी
09-Dec-2021 8:56 AM
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनावों से पहले पेशावर जाने को लेकर इमरान खान को दी चेतावनी

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर| पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को पेशावर में एक स्वास्थ्य बीमा योजना के उद्घाटन को लेकर उसकी आचार संहिता का उल्लंघन करने के खिलाफ चेतावनी दी।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी की अपनी दिन भर की यात्रा के दौरान सूक्ष्म स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में ईसीपी ने प्रधानमंत्री के प्रांतीय राजधानी के निर्धारित दौरे के बारे में मीडिया रिपोटरें का हवाला दिया और उन्हें आयोग की 4 नवंबर की अधिसूचना की याद दिलाई, जिसमें चुनाव से पहले पार्टियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए निदेशरें का विवरण दिया गया है।

ईसीपी ने 19 दिसंबर और 16 जनवरी को प्रांत में स्थानीय सरकार के पहले और दूसरे चरण के चुनावों की तारीखें तय की थीं।

ईसीपी ने अपने पत्र में कहा, चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, अध्यक्ष किसी भी विधानसभा के उपाध्यक्ष और सीनेट के उपाध्यक्ष, संघीय और प्रांतीय मंत्री, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के सलाहकार या सार्वजनिक पद के किसी अन्य धारक किसी भी विकास योजना की घोषणा करने या किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए किसी भी स्थानीय परिषद के क्षेत्र का दौरा नहीं करेगा।

ईसीपी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता और निर्देशों के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करने की सलाह दी है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि आपके खिलाफ चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा-233 (आचार संहिता) और 234 (चुनाव अभियानों की निगरानी) के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

इस बीच, सूचना मामलों पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक कामरान खान बंगश ने स्पष्ट किया है कि पेशावर की प्रधानमंत्री की यात्रा पूरी तरह से एक आधिकारिक यात्रा थी।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक बयान में कहा, यह (यात्रा) राज्य के दैनिक मामलों का एक हिस्सा है, जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news