कारोबार

नाकोड़ा ग्रुप के हेक्टर पाइप्स अब छत्तीसगढ़ में, सही कीमत पर उच्च गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध-जिंदल
09-Dec-2021 12:52 PM
नाकोड़ा ग्रुप के हेक्टर पाइप्स अब छत्तीसगढ़ में, सही कीमत पर उच्च गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध-जिंदल
रायपुर, 9 दिसंबर। डायरेक्टर अंशुल जिंदल और स्पर्श गोयल ने बताया कि टीएमटी कारोबार में अग्रणी नाकोड़ा ग्रुप ने अब पाइप सेगमेंट में उतरते हुए हेक्टर पाइप्स की ऑफिशियल लॉन्चिंग की। इस अवसर पर स्थानीय होटल में आयोजित लॉन्चिंग प्रोग्राम में हेक्टर पाइप्स, नाकोड़ा ग्रुप के पदाधिकारियों के अलावा छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के स्टील कारोबारी काफी संख्या में मौजूद रहे। हेक्टर ग्रुप की पंचलाइन हैं, दम हैं कंपनी इसी के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएगी। शुरूआत में इसमें आधा इंच से लेकर 12 इंच तक के ईआरडब्ल्यू स्टील पाइप बनाए जाएंगे।
 
डायरेक्टर अंशुल जिंदल और स्पर्श गोयल ने बताया कि प्रोडक्ट्स में किसानों से लेकर बिल्डर, प्लम्बर-बिजनेस, दुकानदारों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ये प्रोडक्ट्स मध्य भारत के सबसे उन्नत प्लांट में एडवांस मशीनों के जरिए तैयार होंगे। यही नहीं इसके निर्माण में नामी कंपनियों के रॉ मटेरियल का इस्तेमाल होगा। कार्यक्रम में कंपनी की ओर से हेक्टर पाइप्स में इंटरनेशनल लेवल की क्वालिटी दे रहे हैं। कंपनी का पूरा फोकस प्रोडक्ट क्वालिटी पर हैं। आगे हमारा विजन हैं कि इसमें 14 इंच का पाइप लेकर आएंगे। हर माह 20 हजार टन क्षमता के साथ उत्पादन किया जाएगा। ग्राहकों को सही कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध हैं। कंपनी का पूरा प्रयास रहता हैं, वो ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतर सके । इसी ध्येय के साथ कंपनी आगे बढ़ रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news