राष्ट्रीय

तमिलनाडु में बस चालक ने दिल का दौरा पड़ने से पहले 30 लोगों की जान बचाई
09-Dec-2021 3:57 PM
तमिलनाडु में बस चालक ने दिल का दौरा पड़ने से पहले 30 लोगों की जान बचाई

चेन्नई, 9 दिसम्बर  | तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) के एक बस चालक ने गुरुवार सुबह मदुरै में दिल का दौरा पड़ने से पहले 30 लोगों की जान बचाई। अरुमुगम, 30 यात्रियों के साथ अराप्पलायम से कोडाईकनाल के लिए टीएनएसटीसी बस चला रहे थे। जैसे ही बस सुबह 6.20 बजे अरप्पलायम से रवाना हुई, चालक ने कंडक्टर भगियाराज को सीने में तेज दर्द की शिकायत की और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले किसी तरह वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

कंडक्टर ने तुरंत एक एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन जब तक वह पहुंची, तब तक अरुमुगम की मौत हो चुकी थी।

टीएनएसटीसी के उप वाणिज्य प्रबंधक, मदुरै, युवराज ने आईएएनएस को बताया, "अरुमुगम को टीएनएसटीसी में ड्राइवर के रूप में 12 साल का अनुभव था और सड़क के किनारे बस को पार्क करने की उनकी यादगार कार्रवाई को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी दो बेटियां हैं।"

शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल भेज दिया गया है और करीमेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि शव को जीआरएच अस्पताल ले जाने से पहले अरुमुगम के परिवार को सूचित कर दिया गया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news