अंतरराष्ट्रीय

लेबनान ने संतरे की खेप में छिपी 90 लाख कैप्टागन गोलियां जब्त कीं
30-Dec-2021 11:46 AM
लेबनान ने संतरे की खेप में छिपी 90 लाख कैप्टागन गोलियां जब्त कीं

बेरुत, 30 दिसम्बर| बेरूत बंदरगाह पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 90 लाख कैप्टागन गोलियों को छिपाने वाले संतरे का एक शिपमेंट जब्त कर लिया है। इसे खाड़ी क्षेत्र में ले जाया जाना था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के गृह मंत्री बासम मावलवी ने बुधवार को बेरूत बंदरगाह का दौरा किया और इसकी जब्ती के तुरंत बाद शिपमेंट का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि लेबनान इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।

मावलवी ने खाड़ी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों की अपराध और नशीली दवाओं की तस्करी से गंभीरता से निपटने के लिए तत्परता को साबित करता है।

29 अक्टूबर को, सऊदी अरब ने एक घटना के बाद सभी लेबनानी आयातों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिसमें सऊदी सीमा शुल्क ने लेबनान से आयातित अनार के अंदर छिपी हुई 53 लाख कैप्टागन गोलियां जब्त की थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news