कारोबार

शुरूआती कारोबार में इक्विटी बाजार में तेजी, मारूति सुजुकी को फायदा
10-Jan-2022 1:02 PM
शुरूआती कारोबार में इक्विटी बाजार में तेजी, मारूति सुजुकी को फायदा

 नई दिल्ली, 10 जनवरी | 30 अंकों का सूचकांक सेंसेक्स और व्यापक 50 अंकों वाले निफ्टी में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई है। सुबह 10.12 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 59,744 अंक से 0.84 फीसदी ऊपर 60,249 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले यह 60,070 अंक पर खुला।
इसी तरह, निफ्टी 17,962 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 17,812 अंक से 0.84 प्रतिशत ऊपर था। यह 17,913 अंक पर खुला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयरों में, मारुति सुजुकी इंडिया, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, और इंफोसिस शुरूआती कारोबार के दौरान शीर्ष पर रहे।

वहीं, विप्रो, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट, डिविज लैब्स, नेस्ले इंडिया घाटे में रहे ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, "आईटी कंपनियों और एचडीएफसी बैंक के इस सप्ताह से शुरू होने वाले तीसरी तिमाही के नतीजे महत्वपूर्ण आईटी और बैंकिंग सेगमेंट के लिए रुझान निर्धारित कर सकते हैं।" (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news