कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में योग-आधारित जीवन पद्धति से कोरोना पर विजय संभव पर वेबिनार
11-Jan-2022 12:39 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में योग-आधारित जीवन पद्धति से कोरोना पर विजय संभव पर वेबिनार

रायपुर, 11 जनवरी।  स्वामी विवेकानंद अग्रसेन महाविद्यालय में योग विभाग तथा आई.क्यू.ए.सी. द्वारा  संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आज से तीन दिवसीय वेबिनार शुरू हुआ।  कार्यक्रम के पहले दिन छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, तथा पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में दर्शन तथा योग अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. भगवंत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।

श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर से जो चिंता पैदा हुई है, उससे उबरने के लिए इलाज के साथ-साथ हमें योग का सहारा भी लेना होगा। यदि हम सिर्फ भौतिक सफलता के लिए ही जीते रहे, तो हमें आगे भी महामारी जैसे संकट का सामना करना पड़ेगा। इस विषम परिस्थिति में योग-आधारित जीवन पद्धति से ही खुद को और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news