खेल

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा का शानदार प्रदर्शन
12-Jan-2022 5:36 PM
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा का शानदार प्रदर्शन

कलेक्टर ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 12जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कक्ष में पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपना दबदबा दिखाते हुए 3 गोल्ड, 11 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल कुल 22 मेडल जीतकर दन्तेवाड़ा पहुंचे जिले के खिलाडिय़ों से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने खिलाडिय़ों की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार मेहनत करें और मेडल जीतकर राज्य एवं जिले का नाम रौशन करें। कलेक्टर ने खिलाडिय़ों से उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दंतेवाड़ा जिले से कुल 22 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय किक बौक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसमें दन्तेवाड़ा जिले के कन्या शिक्षा परिसर पातररास, जावंगा, कारली, दन्तेवाड़ा हाई स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति-प्रत्र प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।

 राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दन्तेवाड़ा के संदीप साहू ने 65 किलोग्राम, सोनू साहू ने 45 किलोग्राम, साहिल 60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, हेमन्त विश्वकर्मा 54 किलोग्राम, रोली मिडिय़ामी एवं विसाखा नाग ने 40 किलोग्राम, सरस्वती राणा 51 किलोग्राम, मनकू 50 किलोग्राम, विवेक 30 किलोग्राम, तेजस्वनी 42 किलोग्राम, चेतना यादव 36 किलोग्राम, मालती लेखामी 55 किलोग्राम, मनिषा मण्डावी 45 किलोग्राम, अमिषा पोडि़ायाम 35 किलोग्राम ने सिल्वर मेडल, आचंल कोटे 41 किलोग्राम, शारदा साह 56 किलोग्राम, सौरभ साहा 65 किलोग्राम, कंचन नाग 48 किलोग्राम, प्रियंका सरदार 50 किलोग्राम, याश्मीन खान 46 किलोग्राम, पूजा कोवासी 41 किलोग्राम में कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर एसडीएम अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news