खेल

इंडिया ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी निकले कोविड से संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर
13-Jan-2022 12:09 PM
इंडिया ओपन बैडमिंटन : श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी निकले कोविड से संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

नई दिल्ली, 13 जनवरी| पुरुष एकल शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत गुरुवार को छह अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, रीतिका ठक्कर, अश्विनी पोनप्पा, त्रिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन सिंघी और खुशी गुप्ता के नाम शामिल हैं। सात खिलाड़ी और उनके संपर्क में आने वाली युगल जोड़ीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में रखा गया है।

गुरुवार को यहां दूसरे दौर का खेल शुरू होने से पहले बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 चैंपियनशिप में कोविड के मामले मिलने से हड़कंप मच गया।

खिलाड़ियों ने मंगलवार को कोविड का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था, जहां बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार सुबह कोविड परिणामों की घोषणा की। बीडब्ल्यूएफ ने बताया कि, सात खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news