खेल

पदक लेकर बसना पहुंचे खिलाडिय़ों का नीलांचल सेवा समिति मेें स्वागत
14-Jan-2022 6:00 PM
पदक लेकर बसना पहुंचे खिलाडिय़ों का नीलांचल सेवा समिति मेें स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 14 जनवरी। कल गुरूवार को नीलांचल भवन में पदक लेकर बसना पहुंचे खिलाडिय़ों का नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने भव्य स्वागत किया। खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक अग्रवाल ने चैम्पियन खिलाडिय़ों को मोमेंटो एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कराटे संघ के महासचिव उपेंद्र प्रधान ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कराटे के लिए उचित प्रशिक्षण, मैट की व्यवस्था के साथ हर संभव मदद किया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत को स्वर्ण पदक मिल सका है। पदक दिलाने वाले बसना क्षेत्र के सभी खिलाड़ी नीलांचल सेवा समिति के सदस्य हैं जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है

मालूम हो कि पांचवे इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में आयोजित स्पर्धा में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश की टीम को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की है। इसमें शामिल छत्तीसगढ़ प्रदेश के 42 खिलाडिय़ों में बसना क्षेत्र के 21 नीलांचल खिलाड़ी शामिल हैं। बीते आठ व नौ जनवरी को स्वर्ण भारती इंडोर स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित था जिसमें लगभग 10 देशों से हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के 42 खिलाडिय़ों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें सात स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और 12 कांस्य पदक समेत कुल 21 पदक छत्तीसगढ़ को मिला। यूनाइटेड शोतोकन कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शिहान वरुण पांडे, कराटे संघ के महासचिव उपेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष खिलेश बरिहा, पिथौरा प्रभारी मीरा पंडा, हेमराज साहू, केदारनाथ दीवान, भुवनलाल ध्रुव, बीएस भंडारी, रवि पाण्डेय, वीरेंद्र डड़सेना, रेशमा कुर्रे समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news