ताजा खबर

कोरोना संक्रमित डेंटिस्ट मरीजों का कर रही थी इलाज, क्लीनिक सील, अपराध दर्ज
14-Jan-2022 10:24 PM
कोरोना संक्रमित डेंटिस्ट मरीजों का कर रही थी इलाज, क्लीनिक सील, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 जनवरी।
एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और डॉक्टर खुद सतर्क रहते हुए लोगों को भी इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में एक डेंटिस्ट को संक्रमित होने के बावजूद अपने क्लीनिक को खोल कर मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। डॉक्टर के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए कलेक्टर ने क्लीनिक को सील करा दिया है।

जानकारी मिली है कि शिवधारी कॉलोनी में रहने वाली डॉ प्रज्ञा अग्रवाल की गुदड़ी चौक में टूथ फेयरी डेंटल क्लीनिक है। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट 13 जनवरी को पॉजिटिव आई । इसके बावजूद आज शुक्रवार को वह क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज करते हुए मिली।

किसी ने इसकी सूचना कलेक्टर संजीव कुमार झा को दी। कलेक्टर ने तुरंत नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को जांच के लिए भेजा। जांच के वक्त भी डेंटिस्ट क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रही थी और स्टाफ भी मौजूद थे। शिकायत के सही होने की पुष्टि होने पर क्लीनिक को सील करा दिया गया और डॉक्टर के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news