कारोबार

तीसरी चेम्बर वर्चुअल बैठक में सभी प्रदेश इकाईयां हुईं शामिल, कोरोना जनजागरण अभियान नो मास्क-नो सेल-पारवानी
15-Jan-2022 12:39 PM
तीसरी चेम्बर वर्चुअल बैठक में सभी प्रदेश इकाईयां हुईं शामिल, कोरोना जनजागरण अभियान नो मास्क-नो सेल-पारवानी
रायपुर, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों एवं इकाइयों के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों की आवश्यक बैठक जूम विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई। चेम्बर के द्वारा लगातार यह तीसरी बैठक रखी गई थी।
 
श्री पारवानी ने बताया कि कोरोना के बचाव के साथ-साथ अपने व्यापार को कैसे सुचारू रूप से चालू रखें इस पर व्यापारियों का मार्गदर्शन किया। सभी पदाधिकारियों से अपील की कि अपनी इकाई के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी को सभी व्यापारियों तक समय समय पर पहुँचाए एवं सोशल मीडिया से जुड़े सभी व्यापारियों को शासन की योजनाओं की जानकारी एवं प्रदेश कार्यालय से प्राप्त नोटिफिकेशन आदि को सभी व्यापारियों तक भेजें।
 
श्री पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (उद्योग चेम्बर) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे द्वारा शीघ्र ही प्रदेश की इकाइयों के सभी पदाधिकारियों हेतु शीघ्र ही सोशल मिडिया (ट्विटर, ब्लॉग, फेसबुक पेज) हेतु ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। दुकानों के अंदर मास्क अवश्य रखें, अपने कर्मचारियों, आने-जाने वालों, ग्राहकों को यदि वे मास्क न पहनें हों तो उन्हें मास्क उपलब्ध करवायें एवं दुकानों के बाहर सैनिटाइजर उपलब्ध करवायें साथ ही आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news