राष्ट्रीय

पोंगल के दौरान तमिलनाडु में 520 करोड़ की हुई शराब की बिक्री
15-Jan-2022 6:36 PM
पोंगल के दौरान तमिलनाडु में 520 करोड़ की हुई शराब की बिक्री

चेन्नई, 15 जनवरी | तमिलनाडु सेल्स एंड मार्केटिंग कॉरपोरेशन(टास्मैक) ने पोंगल उत्सव के दौरान 13 और 14 जनवरी को 520.13 करोड़ रुपये की शराब बेची। टास्मैक के बयान के अनुसार, 13 जनवरी के दौरान बिक्री 203.05 करोड़ रुपये थी, जबकि 14 जनवरी को बिक्री 317.08 करोड़ रुपये थी।

 


2021 में इसी अवधि में टास्मैक की बिक्री 417.18 करोड़ रुपये थी। यह 2021 के आंकड़ों की तुलना में 24.67 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्शाता है।

राज्य में मदुरै क्षेत्र में सबसे अधिक 111.47 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, इसके बाद तिरुचि क्षेत्र में 107.10 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। सलेम क्षेत्र में 104.54 करोड़ रुपये के साथ तीसरी सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की गई, जबकि कोयंबटूर में 98.61 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि चेन्नई क्षेत्र में सबसे कम बिक्री 98.41 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

तमिलनाडु में टास्मैक की 5300 दुकानें हैं और औसतन बिक्री के आंकड़े 130 रुपये से 140 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।

उन्होंने कहा कि लंबे सप्ताहांत ने बिक्री को बढ़ाने में मदद की। (आईएएनएस)

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news