सामान्य ज्ञान

कम्प्यूटर असिस्टेड सर्जरी क्या है?
16-Jan-2022 10:40 AM
कम्प्यूटर असिस्टेड सर्जरी क्या है?

कम्प्यूटर असिस्टेड सर्जरी यानी कैस, ऑर्थेराइटिस अर्थात घुटनों के  दर्द का आधुनिक इलाज है।  घुटना - प्रत्यारोपण की यह तकनीक आजकल लाकेप्रिय हो रही है। यह तकनीक कम्प्यूटर पर आधारित है।

50 से अधिक आयु के बाद घुटनों में दर्द का शिकायत होना आम हो गया है।  रोग के गंभीर होने पर मरीज का चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है।  औषधियों से रोग का स्थायी हल नहीं निकल पाता है।  इस स्थििित से निपटने के लिए  घुटना प्रत्यारोपण के क्षेत्र में नई क्रांतिकारी तकनीक के रूप में कम्प्यूटर असिस्टेड सर्जरी को देखा जा रहा है। इस पद्धति से घुटने के दर्द का इलाज काफी सरल हो गया है।

इस ऑपरेशन में सर्जन को शल्य क्रिया से पहले  और सर्जरी के दौरान सर्जन को कम्प्यूटर से पर्याप्त सूचनाएं मिलती रहती हैं।  इसलिए इस पद्धति के दौरान ऑपरेशन में थोड़ी सी चूक होने का संभालना नगण्य हो जाती है। ऑपरेशन की प्रक्रिया इतनी सहज ढंग से होती है कि रोगी को बाद में यह अनुभव ही नहीं होता है कि उसका घुटना बदल दिया गया है।  ऑपरेशन के दारान रक्तस्राव भी न के बराबर होता है और शरीर के अन्य भागों पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।  इस ऑपरेशन के बाद व्यक्ति जॉगिंग, साइक्लिंग और अन्य खेलों में भी भाग ले सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news