खेल

इंडिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने जीता खिताब
16-Jan-2022 6:42 PM
इंडिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने जीता खिताब

नई दिल्ली, 16 जनवरी | भारत के सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी ने रविवार को यहां इंडिया ओपन 2022 के फाइनल में तीन बार के विश्व चैंपियन हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान को 21-16, 26-24 से हराकर पुरुष युगल खिताब को अपने नाम कर लिया। शीर्ष भारतीय जोड़ी के लिए यह उनका दूसरा बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 खिताब था। इससे पहले, दोनों ने थाईलैंड ओपन 2019 में चीन के ली जुन्हुई और लियू युचेन को 21-18, 18-21, 21-19 से हराया था।

महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान ने अपनी हमवतन सुपनिदा कटेथोंग को 22-20, 19-21, 21-13 से हराकर प्रतिष्ठित खिताब जीता।

यहां दूसरी वरीयता प्राप्त रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने पहली वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी पर हमला करते हुए पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया।

पहला गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त (3-1) ले ली, इससे पहले कि इंडोनेशियाई स्कोर 4-4 और 7-7 से बराबर हो गया, क्योंकि दो जोड़े आमने-सामने थे। इसके बाद, भारतीय जोड़ी ने 18-13 की बढ़त बनाने के लिए लगातार पांच अंक जीतकर पहला गेम 21-16 से जीत लिया।

पहला सेट हारने के बाद, इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने कई गलतियां कीं, लेकिन फिर से संगठित होकर जोरदार वापसी की और स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया। लेकिन भारतीय जोड़ी ने अंतिम क्षण में अपना उत्साह बनाए रखा और उन्होंने मैच और खिताब जीतने के लिए नेट कॉर्ड से जीत का अंक हासिल कर लिया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news