ताजा खबर

भौंकने से तंग आकर पिल्ले को पटक मारा
18-Jan-2022 1:08 PM
भौंकने से तंग आकर पिल्ले को पटक मारा

पशु हत्या का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी।
एक शख्स पर अपने ही कुत्ते का मर्डर करने के आरोप में घिर गया है। मोवा थाना पुलिस ने उसके  खिलाफ पशु हत्या के तहत में धारा 429 के तहत अपराध दर्ज किया  है। भौंकने की आवाज से तंग आने के बाद युवक ने तीन माह के कुत्ते के बच्चे को पटक-पटककर मार डाला।
मोवा पुलिस ने बताया, आरोपी रोहित सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एक एनजीओ की शिकायत पर की। सोमवार की शाम छह बजे के आसपास रोहित के घर कुत्ता बार-बार भौंक रहा था। चुप कराने के बाद भी वह नहीं माना। इसके बाद रोहित ने उसे दो तीन बार उठाकर जमीन में पटक दिया। इतने में कुत्ते की मौत हो गई। इस मामले में पड़ोसियों और एनजीओ से जुड़े लोग भी थाने में शिकायत की। आखिर में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कहते हुए आरोपी रोहित सिंह के खिलाफ में केस दर्ज किया।
पुलिस ने यह भी बताया, कुत्ते की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में यह पहला मामला है जब किसी आवारा कुत्ते की मौत के बाद पशु हत्या के तहत में कार्रवाई की गई है। रोहित ने कुत्ते के पिल्ले को पाला था, लेकिन वह भौंकने की आवाज से उब गया। पीछा छुड़ाने के लिए उसने उसे मार डाला।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news