अंतरराष्ट्रीय

हाउतियों ने यूएई पर कई हमलों में 5 बैलिस्टिक मिसाइल, विस्फोटक से भरे ड्रोन लॉन्च किए
18-Jan-2022 1:09 PM
हाउतियों ने यूएई पर कई हमलों में 5 बैलिस्टिक मिसाइल, विस्फोटक से भरे ड्रोन लॉन्च किए

सना, 18 जनवरी | यमन में ईरान समर्थित हाउतियों मिलिशिया ने घोषणा की है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हवाई अड्डों और एक तेल रिफाइनरी पर कई हमलों में पांच बैलिस्टिक मिसाइल और कई विस्फोटक से भरे ड्रोन दागे थे। हाउति सेना के प्रवक्ता येह्या सारा ने सोमवार को एक बयान में कहा, "हमलों ने अबू धाबी और दुबई में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ-साथ अबू धाबी में तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया।"

प्रवक्ता ने कहा, "अगर हम यमन में सैन्य वृद्धि जारी रखते हैं तो हम यूएई में और अधिक महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाने का संकल्प लेते हैं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के राज्य मीडिया ने सोमवार को पहले बताया कि अबू धाबी में औद्योगिक क्षेत्र में तीन तेल टैंकरों में छोटे ड्रोन की चपेट में आने के बाद विस्फोट हो गया।

इसने अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी आग लगने की सूचना दी।

यूएई ने कहा कि उसने हाउति खतरे का जवाब देने के अधिकार सुरक्षित रखे हैं।

इस हमले की अरब और विदेशी देशों ने व्यापक निंदा की थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news