ताजा खबर

बी ग्रेड सिटी के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराने में अडंगेबाजी ना करे रेलवे-शैलेश पांडे
18-Jan-2022 1:17 PM
बी ग्रेड सिटी के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराने में अडंगेबाजी ना करे रेलवे-शैलेश पांडे

परामर्शदात्री समिति की वर्चुअल बैठक में विधायक ने दिये शहर व रेलवे के विकास से जुड़े अनेक सुझाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जनवरी।
जेड आर यू सी सी की बैठक में विधायक शैलेश पांडे ने रेलवे से कहा है कि हमारी सरकार ने बिलासपुर को बी ग्रेड स्तर पर खड़ा किया है अब रेलवे शहर के विकास में अपनी भूमिका निभाएं और अडग़ेबाजी ना करें।

वर्चुअल बैठक में जोनल परामर्श दात्री समिति के सदस्य विधायक पांडे ने कहा कि व्यापार विहार संभाग का बड़ा व्यावसायिक केंद्र है। वर्षा ऋतु में रेलवे ट्रैक के नीचे के कल्वर्ट से यहां का पानी निकलता है लेकिन उसका बेड लेवल ऊंचा होने के कारण पानी निकासी विफल है। यह वर्षों पुरानी समस्या है। रेलवे के सक्षम तकनीकी अधिकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान करे।

पांडे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान रेलवे इलाके के लोगों की मांग थी कि बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिया जाए। राज्य शासन ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है और जनगणना के बाद इसे यह दर्जा हासिल हो जाएगा। इसे देखते हुए रेलवे परिक्षेत्र के साथ-साथ शहर के विकास में रेलवे को कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

विधायक ने कहा बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए तिफरा में अंडर ब्रिज का निर्माण आवश्यक है। यह ट्रैक हावड़ा मुंबई को जोड़ता है। राज्य सरकार दो बड़े फ्लाई ओवर बना चुकी है लेकिन तिफरा में अंडर ब्रिज का निर्माण रेलवे ने नहीं किया है, जिसे जल्दी शुरू किया जाए। विधायक ने मांग रखी कि बुधवारी बाजार क्षेत्र की 50-60 वर्षों से व्यापार करते आ रहे व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से रेलवे उपलब्ध कराए। वर्तमान में दुकानों की स्थिति की जर्जर है और व्यापारियों से चर्चा कर इस समस्या का रेलवे समाधान करें।

विधायक ने कहा कि करगी रोड रेलवे स्टेशन को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाए और इसके उन्नयन का कार्य किया जाए। यह स्टेशन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अचानकमार जैसे क्षेत्रों से जुड़ा है। यदि पर्यटन की दृष्टि से स्टेशन का विकास किया गया तो लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की जा सकेगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

विधायक पांडे ने कहा कि रेलवे इलाके के मांडवा बस्ती और बापू उप-नगर क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं लेकिन रेलवे नगर निगम प्रशासन को वहां काम करने के लिए अनुमति नहीं दे रहा है। इस क्षेत्र में बिजली, पानी, नाली, सफाई सहित दूसरी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए रेलवे मानवीय दृष्टिकोण रखे। विधायक ने रेलवे कुली, ऑटो चालकों, यात्री सुविधाओं, व्यवस्थित वाहन पार्किंग, ट्रेनों के उचित ठहराव, सिटी बस सेवा, रेन बसेरा निर्माण, मासिक सीजन टिकट आदि पर भी अधिकारियों से चर्चा की।

रेलवे के अधिकारियों ने बैठक में विधायक के पूछे जाने पर बताया कि सिरगिट्टी व्यापार विहार क्षेत्र में 229 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। विधायक ने घुरू- अमेरी में अंडर ब्रिज की मंजूरी के लिए भी रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया, साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रवासी मजदूरों की वापसी और भोजन व्यवस्था तथा कोविड-19 टेस्ट के लिए सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news