ताजा खबर

नक्सल मोर्चे में तैनात तीन अफसरों को वीरता पदक
18-Jan-2022 1:21 PM
 नक्सल मोर्चे में तैनात तीन अफसरों को वीरता पदक

 गातापार व मानपुर प्रभारी जितेन्द्र तथा केंवट और गंडई उप निरीक्षक दिनेश होंगे सम्मानित  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
जिले के नक्सल मोर्चे  में तैनात गातापार थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया और मानपुर प्रभारी लक्ष्मण केंवट के अलावा गंडई में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश पुरैना को आगामी 26 जनवरी को  गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता पदक से नवाजा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीनों को गणतंत्र दिवस में उक्त पदक से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया था। जितेन्द्र को 18 जून 2017 को औंधी के पैंदोडी में हुए मुठभेड़ में अदम्य साहस के एवज में वीरता पदक दिए जाने का ऐलान किया गया था। इस मुठभेड़ में डीवीसी मेम्बर समीला पोटाई, बृजलाल उर्फ समीर और रम्मो को जवानों ने मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जितेन्द्र और टीम ने बहादुरीपूर्वक लड़ते नक्सलियों को मारने के अलावा तीन हथियार भी बरामद किए थे।
इधर मानपुर थाना में पदस्थ लक्ष्मण केंवट को भी वीरता पदक दिया जाएगा। लक्ष्मण को पांचवी बार यह पदक दिया जाएगा। इसके अलावा गंडई में पदस्थ दिनेश पुरैना को भी विशिष्ट सेवाओं के लिए वीरता पदक प्रदान किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news