ताजा खबर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 2 मुठभेड़,
18-Jan-2022 3:36 PM
 छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 2 मुठभेड़,

   2 महिला सहित 5 नक्सली ढेर, एक जवान घायल  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 जनवरी।
मंगलवार सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ में 2 महिला सहित 5 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, वहीं एक जवान घायल हुआ, जिसे हेलीकॉप्टर से वारंगल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
एक मुठभेड़ तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई, जिसमें महिला सहित 4 नक्सली ढेर हुए, वहीं एक अन्य मुठभेड़ जिला दंतेवाड़ा-सुकमा-बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली ढेर हो गई।

 बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार  तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना पेरूर, ईलमिड़ी एवं उसूर अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में तेलंगाना स्टेट कमेटी के सीनियर माओवादी लीडर सुधाकर डीवीसीएम, वेंकटापुरम एसीएम सहित लगभग 40-50 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार को तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स बल एवं बीजापुर जिले से डीआरजी/सीआरपीएफ का बल रवाना किया गया।
 

अभियान के दौरान मंगलवार को प्रात: लगभग 7 बजे जिला बीजापुर के थाना ईलमिड़ी के ग्राम सेमलडोडी एवं तेलंगाना राज्य के थाना पेरूर के ग्राम पेनुगोलू के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 महिला सहित 4 माओवादियों के शव बरामद किये गये।
 उक्त मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स का 1 जवान घायल हो गया। उसको उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर वारंगल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। वर्तमान में घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है।

वहीं एक अन्य मुठभेड़ जिला दन्तेवाड़ा/सुकमा/बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई। सोमवार को जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण से लगे सरहदी जिला सुकमा/बस्तर के थाना तोंगपाल, टहकवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मोरेंगा, जुनापानी, जैमेर पहाड़ी, नंदेल डोंगरी, मार्जुम, धु्रवापारा क्षेत्र में दरभा डीवीसीएम मंगतू, कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य मंहगू, मुन्नी, प्रदीप, सोमडू के साथ लगभग 20-25 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियोंं की मौजूदगी की सूचना मिलने पर उक्त नक्सलियों के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरानमंगलवार प्रात: जिला दन्तेवाड़ा व सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मार्जुम (थाना कटेकल्याण) एवं प्रतापगिरी (थाना तोंगपाल) के जंगल, पहाड़ी में डीआरजी टीम एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया।
प्राथमिक तौर पर उक्त महिला नक्सली को एरिया कमेटी सदस्य मुन्नी के रूप में शिनाख्त की गई। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news