ताजा खबर

तेलंगाना में बना था ऑपरेशन का प्लान, फिर सीमा पर मुठभेड़
18-Jan-2022 8:50 PM
तेलंगाना में बना था ऑपरेशन का प्लान, फिर सीमा पर मुठभेड़

नक्सलियों के शव सहित स्वचलित हथियार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बीजापुर, 18 जनवरी।
मंगलवार की सुबह बीजापुर जिले के इलमीड़ी थाना क्षेत्र के सेमलडोडी के जंगलों में हुई मुठभेड़ का प्लान दो दिन पहले ही पुलिस ने तेलंगाना के मुलुगु में बना लिया था। पुलिस को सूचना थी कि यहां नक्सलियों के बड़े कैडर का जमावड़ा है। जिसके बाद बीजापुर पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन चलाया गया और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : दोनों मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान-आईजी

बीजापुर जिले के इलमिड़ी कररुगुट्टालु के जंगलों में तडक़े हुई मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों के साथ लगभग 40-50 नक्सलियों की पेनगोल के जंगलों में मुठभेड़ हुई। अत्याधुनिक हथियार से लैस लड़ाकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में एक महिला समेत 3 माओवादी मारे गए, जबकि ग्रेहाउंड्स का एक जवान घायल हो गया। जिसे एयरलिफ्ट करके हैदराबाद ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जवान की हालत नाजुक है।

तेलंगाना के मुलुगु जिले के एसपी ने प्रेस रिलीज़ में खुलासा किया कि नक्सलियों के बड़े कैडर की जमावड़े की सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन का खाका दो दिन पहले मुलुगु में ही तैयार हुआ था। जिसे मंगलवार की सुबह अंजाम दिया गया। मारे गए नक्सलियों की अभी शिनाख्ती बाकी है। जबकि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में तीन माओवादियों के शव, 1 एसएलआर, 1 इंसास राइफल, 1 सिंगल बोर वेपन और 10 रॉकेट लॉन्चर बरामद किये गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news