ताजा खबर

मुख्य सचिव और 17 कलेक्टरों को नोटिस, चीफ जस्टिस की डीबी ने छह सप्ताह में मांगा जवाब
18-Jan-2022 9:21 PM
मुख्य सचिव और 17 कलेक्टरों को नोटिस, चीफ जस्टिस की डीबी ने छह सप्ताह में मांगा जवाब

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर / रायपुर, 18 जनवरी।
वनवासियों व राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो को अभयारण्यों व राष्ट्रीय उद्यानों से बेदखल करने को लेकर लगी जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस की डीबी में हुई सुनवाई में छतीसगढ़ के चीफ सेकेट्री, केंद्रीय वन सचिव छतीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण सचिव समेत छतीसगढ़ के 17 जिलों के कलेक्टरों को नोटिस जारी किया गया हैं। सभी से 6 सप्ताह में जवाब मांगा गया हैं।


मामले में मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणियों के संरक्षण के नाम पर राज्य के विभिन्न विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों व अभयारण्यों जैसे अचानकमार टाइगर रिजर्व,  भोरमदेव वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, बारनवापारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, उदन्ति व बादल खोल सेंचुरी से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो के रूप में संरक्षित समुदाय के आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा था। जिसके खिलाफ अखिल भारतीय जंगल मंच के संयोजक देव जीत नंदी के द्वारा अधिवक्ता रजनी सोरेन के माध्यम से जनहित याचिका लगाई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news