कारोबार

प्रदेश के पहले अविनाश ग्रुप ऑनलाईन प्रॉपर्टी फेस्ट लाइव में 10 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
19-Jan-2022 11:36 AM
प्रदेश के पहले अविनाश ग्रुप ऑनलाईन प्रॉपर्टी फेस्ट लाइव में 10 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
रायपुर, 19 जनवरी। अविनाश ग्रुप एमडी आनंद सिंघानिया  ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन प्रापर्टी फेस्ट का लॉन्च किया गया। जहां आपको 20 से अधिक रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल प्रोजेक्टस की पूरी जानकारी घर बैठे मिलेगी। यह फेस्ट 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि जिसमें आप घर बैठे अपने पसंदीदा फ्लैट, बंगलो, अपार्टमेंट प्लॉट्स, शॉप एवं ऑफिस देख और बुक कर सकते हैं। अविनाश ग्रुप अपने ग्राहकों को हमेशा बेहतरीन सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। कोरोना के खतरे को देखते हुए ग्राहक अपनी प्रॉपर्टी लेने के प्लान को टालें नही इस उद्देश्य से ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि इस फेस्ट के माध्यम से आप एक क्लिक में रायपुर, नया रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और जगदलपुर में निर्मित एवं निर्माणाधीन 20 से अधिक प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साइट विजिट एवं अपने सपनों का आशियाना घर, फ्लैट, प्लाट आदि बुक करने पर आप आकर्षक उपहार एवं डिस्काउंट पा सकते है।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि इस फेस्ट की सबसे खास बात यह है कि इसमें सबसे कम ब्याज दर 6.4 प्रतिशत पर फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्ट के अंतर्गत अविनाश ग्रुप के एमडी आंनद सिंघानिया ने फेसबुक व यूट्यूब लाइव के माध्यम से ग्राहकों से रूबरू होकर ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्ट की जानकारी ग्राहकों दी।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि लोगों ने कमेट्स में कोरोना के समय प्रॉपर्टी खरीदने की संभावनाएं, भविष्य में रियल एस्टेट सेक्टर में आने वाले बदलावों, शहरों में बढ़ते मेट्रो कल्चर की तजऱ् पर अपार्टमेंट्स की ओर बढ़ता लोगों का रुझान, अविनाश ग्रुप के भविष्य की परियोजनाओं और अन्य शहरों में विस्तार की योजनाओं, आदि से सम्बंधित सवाल पूछे वहीं एमडी आनंद सिंघानिया ने विस्तार से ऑनलाइन यूज़र्स के सवालों का जवाब दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news