ताजा खबर

मैनपुरी एवं बिलासपुर के बीच 23 जनवरी से दस फेरे के लिए चलेगी किसान रेल
19-Jan-2022 6:28 PM
मैनपुरी एवं बिलासपुर के बीच 23 जनवरी से दस फेरे के लिए चलेगी किसान रेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जनवरी।
देश भर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा किसान रेल चलाई जाती है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कृषि और बागवानी उत्पादों को लाने के लिए छिंदवाडा एवं हावड़ा के बीच हाल ही में तीन फेरे के लिए किसान रेल चलाई। इसी कड़ी में पूर्व में चलाई गई किसान रेल को मिले अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए 23 जनवरी से मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से बिलासपुर के लिए 00412 किसान रेल प्रस्थान करेगी। यह किसान रेल मैनपुरी से बिलासपुर के लिए दस फेरे लगायेगी।

इससे उत्तर प्रदेश के किसान जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री, सब्जियां, फल आदि की ढुलाई सुगम, सुचारु, सुरक्षित व कम दामों पर कर सकेंगे।

इस किसान रेल में 20 पार्सल वाहन, 02 एसएलआर सहित 22 कोच रखे गये हैं । यह 23 जनवरी, 2022 से प्रत्येक रविवार को मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी जो गुड्स मार्शलिंग यार्ड सुबह 11.10 पहुंचकर 11.40 बजे रवाना होगी। बांदा जंक्शन दोपहर 14.35 बजे पहुंचकर 14.45 बजे रवाना होगी।  सतना शाम 18.30 बजे पहुंचकर 18.40 बजे रवाना होगी। कटनी रात 21.25 बजे पहुंचकर 21.35 बजे रवाना होगी और बिलासपुर सुबह 05-30 बजे पहुंचेगी। रेल के तेज परिवहन से उपज नष्ट होने से बचती है। साथ ही मजबूत सड़क परिवहन के साधन न होने एवं उपज खराब होने के कारण होने वाली क्षति से भी किसानों को राहत मिलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news