ताजा खबर

सहकर्मी की पत्नी को डरा-धमकाकर रेप, आरोपी डिप्टी रेंजर धमतरी से बंदी
19-Jan-2022 8:50 PM
सहकर्मी की पत्नी को डरा-धमकाकर रेप, आरोपी डिप्टी रेंजर धमतरी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 जनवरी।
सहकर्मी की पत्नी को डरा-धमकाकर रेप के आरोपी डिप्टी रेंजर को कांकेर पुलिस ने आज कुरुद जिला धमतरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ  दो दिन पूर्व कोयलीबेड़ा थाना में पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था।

थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पीडि़ता द्वारा 17 जनवरी को थाना कोयलीबेड़ा आकर आवेदन दिया गया कि कोयलीबेड़ा में वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर गणेश राम साहू द्वारा दबाव डालकर जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा पीडि़ता का पति ऑफिस जाता था, तब मौका पाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता था तथा किसी को न बताने और पति को जान से मारने की धमकी दिया था।

कोयलीबेड़ा थानांतर्गत वनविभाग में पीडि़ता के पति डिप्टी रेंजर गणेशराम साहू के साथ एक ही कार्यालय में ड्यूटी करते रहे हैं। अपने सहकर्मी के आफिस में ड्यूटी जाने के बाद पत्नी को अकेला पाकर डिप्टी रेंजर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप करता रहा। कई दिनों से ऐसा चल रहा था। अंतत: महिला ने उसकी धमकी परवाह किए बिना अपने पति को सब कुछ बता दिया। इसके बाद कोयलीबेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर कोयलीबेड़ा पुलिस ने आरोपी डिप्टी रेंजर गणेश राम साहू (54) फारेस्ट कॉलोनी कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर हॉल कुरुद जिला धमतरी के विरुद्ध धारा 376, 376(2) (ढ़),506 का अपराध पंजीबद्ध किया।

एफ आईआर दर्ज होने के बाद फ रार आरोपी को पकडऩे पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा कांकेर के आदेशानुसार थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा के उपनिरीक्षक सत्यावान सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर कुरुद जिला धमतरी भेजा गया था। जहां उसके हाल निवास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर वह अपराध कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज 19 जनवरी को जेल भेज दिया। आरोपी को पकडऩे में सायबर टीम कांकेर एवं थाना कोयलीबेड़ा स्टाफ  की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news