ताजा खबर

यूपी चुनाव : आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता को नोटिस
20-Jan-2022 10:59 AM
यूपी चुनाव : आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता को नोटिस

लखनऊ, 20 जनवरी| चुनाव आयोग ने बुलंदशहर शहर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में भाजपा के प्रचार और विज्ञापन प्रमुख आनंद चौधरी को नोटिस दिया है। चौधरी को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

पोस्टर में लिखा है, 'छोटा पैजामा कुर्ता लंबा, चाहिए शांति या फिर दंगा'। शिकायतकर्ता के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया है।

यह नोटिस उप जिला कलेक्टर के कार्यालय द्वारा जारी किया गया, जो निर्वाचन क्षेत्र में रिटनिर्ंग अधिकारी भी हैं।

नोटिस में कहा गया है कि आपने सोशल मीडिया पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के पक्ष में एक पोस्ट किया है। पोस्ट में आपके द्वारा बताए गए तथ्य आदर्श आचार संहिता के अनुरूप नहीं हैं।

नोटिस में आगे कहा गया है कि यदि चौधरी निर्धारित समय के भीतर जवाब देने में विफल रहते है, तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

चौधरी ने कहा कि वह चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देंगे।

भाजपा की उषा सिरोही बुलंदशहर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और इस सीट पर 10 फरवरी को मतदान होना है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news