अंतरराष्ट्रीय

जेल में बैठे-बैठे कैदी ने बीवी को किया 4 बार प्रेग्नेंट, प्लास्टिक में भरकर घर भेजता था स्पर्म
22-Jan-2022 10:01 AM
जेल में बैठे-बैठे कैदी ने बीवी को किया 4 बार प्रेग्नेंट, प्लास्टिक में भरकर घर भेजता था स्पर्म

आजतक ऐसा माना जाता था कि बॉडी के बाहर स्पर्म कुछ सेकंड्स या मिनट्स तक जिंदा रहते हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उसे जानने के बाद शायद इस फैक्ट पर सवाल उठने लगेंगे. पलिस्तीन के एक आतंकवादी ने लोगों के साथ अपनी बीवी को जेल में बैठे-बैठे चार बार प्रेग्नेंट करने का तरीका बताया. इस दावे के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. आतंकवादी का कहना है कि उसने जेल से टिफिन में अपना स्पर्म भेजकर अपनी बीवी को चार बार प्रेग्ननेंट किया.

पलिस्तीन के आतंकवादी रफत अल करावी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया. रफत बीते 15 साल से जेल में बंद था. लेकिन इस दौरान उसकी बीवी ने चार बच्चों को जन्म दिया. इन प्रेग्नेंसी को लेकर पलिस्तीन के आतंकवादी ने कहा कि ये चारों उसके ही बच्चे हैं. जब उससे पूछा गया कि जब वो जेल में बंद था तब उसकी बीवी कैसे प्रेग्नेंट हो गई तो उसने इसका शॉकिंग तरीका शेयर किया.

sperm smugglingजेल से स्मगल स्पर्म से पैदा हुए हैं 101 बच्चे
रफत का कहना है कि उसने जेल से चिप्स के पैकेट में भरकर अपना स्पर्म बीवी को दिया था. इसी स्पर्म को उसकी बीवी अपने अंदर डाल लेती थी, जिससे वो चार बार प्रेग्ननेंट हो पाई. पलिस्तीनी अथॉरिटी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में रफत ने ये दावा किया. वैसे तो स्पर्म कुछ ही देर तक बॉडी के बाहर जिंदा रहता आतंकवादी ने दावा किया कि जेल के अंदर से आतंकवादी इसी तरह प्लास्टिक की थैलियों में भरकर अपना स्पर्म बाहर स्मगल करते हैं. कैंटीन से कैदी अपने परिवार को पांच चीज भेज सकते हैं. इन्हीं चीजों में कैदी स्पर्म भी भेजते हैं.

sperm smugglingघर ले जाकर स्पर्म को बॉडी में डालती हैं महिलाएं
रफत ने आगे खुलासा किया कि जब सामान भेजने का समय आता था उसके कुछ ही सेकंड पहले वो स्पर्म निकाल प्लास्टिक में भरते हैं. इसके बाद प्लास्टिक पर मार्क किया जाता है कि किसमें किसका स्पर्म है. पलस्तीनी मीडिया के मुताबिक़, जेल से स्मगल हुए स्पर्म से अभी तक 101 बच्चे पैदा हो चुके हैं. हालांकि, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इसे नामुमकिन कहा है. वहीं जेल ने भी इस दावे को झूठा कहा है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news