राष्ट्रीय

हिमाचल में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन
22-Jan-2022 12:43 PM
हिमाचल में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन

नई दिल्ली, 22 जनवरी | केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता सचिव विनी महाजन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को शत-प्रतिशत स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर नल के कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में पानी से होने वाली बीमारियों को कम करने में मदद मिलेगी। मुख्य सचिव राम सौभाग्य सिंह के साथ जल जीवन मिशन (जेजेएम) की बैठक में महाजन ने एक समीक्षा में कहा, "बच्चों को पीने के लिए और भोजन पकाने के लिए स्कूल प्रशासन को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही, शिक्षण केंद्र में पानी उपलब्ध कराने से हाथ धोने और शौचालय के उपयोग में मदद मिलती है, जो कि इस महामारी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण है।"

सिंह ने कहा, "राज्य द्वारा अच्छी प्रगति की गई है क्योंकि ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन के प्रावधान के लिए यह देश में आठवें स्थान पर है। कुछ महीनों के भीतर शेष नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।"

जब 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी, तब राज्य के कुल 17.27 लाख घरों में से केवल 7.62 लाख (44.19 प्रतिशत) घरों में ही नल के पानी की आपूर्ति थी।

"लगभग 28 महीनों में, 8.25 लाख घरों को स्वच्छ नल का पानी उपलब्ध कराया गया है। राज्य द्वारा की गई उपलब्धि कोविड-19, लॉकडाउन और कठिन इलाके के कारण उल्लेखनीय है।"

महाजन ने कहा, "2024 तक हर ग्रामीण घर में स्वच्छ नल का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश अच्छी तरह से ट्रैक पर है और केंद्र राज्य को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी सहायता प्रदान कर रहा है।" (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news