कारोबार

स्थिति-स्वोट विश्लेषण, प्रेजेंटेशन स्किल्स पर कलिंगा में प्रतियोगिता
22-Jan-2022 3:53 PM
  स्थिति-स्वोट विश्लेषण, प्रेजेंटेशन स्किल्स पर कलिंगा में प्रतियोगिता

रायपुर, 22 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय ने एमबीए और एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए स्थिति विश्लेषण, स्वोट विश्लेषण और प्रेजेंटेशन स्किल्स पर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्थिति को बढ़ाना है। विद्यार्थियों ने अपने मनोस्थिति का विश्लेषण करके प्रस्तुतिकरण के बारे में अंतदृष्टि सीखी। लोगों के बीच किसी भी गतिविधि को कैसे बढ़ावा दिया जाए।

यह संचार कौशल के साथ-साथ प्रस्तुति कौशल में भी सुधार करता है। स्वोट को हिन्दी में ताकत (ैजतमदहजी), कमजोरियां (ॅमंादमेे), अवसर और खतरे (ज्ीतमंजे) कहते है जो प्रतिस्पर्धी स्थिति का मूल्यांकन करने और रणनीतिक योजना विकसित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक ढांचा है। स्वोट विश्लेषण विद्यार्थीयों के आतंरिक और बाहरी कारकों के साथ ही वर्तमान और भविष्य की क्षमता का आंकलन करता है। यह प्रतियोगिता छात्रों के कौशल विकास में वृद्धि के लिए बहुत ही उपयोगी जनक सिद्ध हुई।

शैक्षणिक प्रकोष्ठ के तहत ऑनलाईन प्रेजेंटेशन स्किल्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस तरह की अतिरिक्त सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां हमारे छात्रों के आत्मविश्वास और भागीदारी कौशल को बढ़ाती है। इस प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लोगों के बीच कैसे प्रस्तुत करना है उसे पीपीटी के माध्यम से सिखाया गया। सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाईन प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी-अपनी विषय वस्तु प्रस्तुत किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news