खेल

IPL के अगले सीज़न के लिए होने वाली नीलामी से ग़ायब रह सकते हैं ये सितारे
22-Jan-2022 5:36 PM
IPL के अगले सीज़न के लिए होने वाली नीलामी से ग़ायब रह सकते हैं ये सितारे

इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी नीलामी से बाहर होने की रिपोर्टें मिल रही हैं.

भारत और 18 दुनिया भर के 1200 से अधिक क्रिकेटरों ने आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल के लिए 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में नीलामी होनी है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सितारों के अलावा आईपीएल की नीलामी से गायब रहने वाले खिलाड़ियों की लंबी फ़ेहरिस्त में इंग्लिश क्रिकेटर जोफ़्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और सैम करन भी शामिल हैं.

आईपीएल का आयोजन भारत में को कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस साल अप्रैल माह तक किया जा सकता है. स्टोक्स और वोक्स दोनों ही हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई ऐशेज सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज़ में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार मिली थी.

इसके अलावा कभी आईपीएल न खेलने वाले इंग्लैंट टीम के कप्तान जो रूट इस बार भी नीलामी से बाहर हैं. हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड और ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस को नीलामी वाली सूची में शामिल किया गया है.

अहमदाबाद और लखनऊ के तौर पर दो नई फ्रैंचाइज़ी के जुड़ने के बाद इस साल के आईपीएल में दस टीमों के लिए बोली लगाई जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ की कप्तानी करेंगे.

लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में साइन किया है, जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में 17 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था.

लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं केएल राहुल की बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग से ही नहीं बल्कि उनके नेतृत्व क्षमता के गुणों से काफी प्रभावित हुआ."

वहीं, अहमदाबाद की फ्रैंचाइज़ी को ग्लोबल इक्विटी के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी माने जाने वाली सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है. सीवीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल की अहमदाबाद टीम का कप्तान चुना है. अहमदाबाद ने अफ़गानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर राशिद ख़ान को 15 करोड़ रुपये और भारत के युवा बैटर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news