कारोबार

कार्यवाही हेतु भारतीय मानक ब्यूरो को कैट और छत्तीसगढ़ टॉयज विक्रेता संघ का ज्ञापन-पारवानी
28-Jan-2022 12:09 PM
कार्यवाही हेतु भारतीय मानक ब्यूरो को कैट और छत्तीसगढ़ टॉयज विक्रेता संघ का ज्ञापन-पारवानी

रायपुर, 28 जनवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टॉयज विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी अभिषेक मुरूम, वैज्ञानिक सी से मुलाकात कर खिलौने में भारतीय मानक ब्यूरो के अप्रासंगिक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। 1 जनवरी 2021 के पूर्व निर्मित खिलौनों के विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबन्ध लगया गया था। जिसके सम्बंध में विगत दिनों कुछ फुटकर व्यापारियों पर कार्यवाही की गई है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि चूंकि आदेश जारी होनें के उपरान्त कोविड महामारी की शुरूआत हो चूंकि थी। और आज दिनांक व्यापारी लॉकडाउन एवं अन्य प्रतिबंध के चलते अभी तक व्यापार सुचारू रूप से पटरी पर नहीं आया है। इसी के चलते खिलौने की बिक्री पूर्ण रूप से प्रभावित रही है। खिलौना व्यवसाय अन्य व्यवसाय की अपेक्षा धीमी गति से होता है तथा कोविड के वजह से यह व्यवसाय 80 प्रतिशत तक प्रभावित रहा, तथा 1 जनवरी 2021 से पूर्व क्रय किया हुआ माल थोक एवं फुटकर व्यापारियों के पास व्यापाक मात्रा में पड़ा है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि वर्तमान में भारत मानक ब्यूरो द्वारा कुछ व्यापारियों पर कार्यवाही की गई है, इसे लेकर हम निवेदन करते है, कि पूर्व के स्टॉक के विक्रय पर कार्यवाही न की जाए। आदेश जारी होने के पश्चात् तय मानक द्वारा ही खिलौने का क्रय विक्रय किया जा रहा है। परन्तु आदेश जारी होने के पूर्व के स्टॉक पर यदि कार्यवाही होती है तो कई मध्यम एवं निम्न वर्ग खिलौना व्यवसायियों पर दोहरी मार पड़ेगी। अत: 1 जनवरी 2021 के पूर्व निर्मित सभी खिलौने को इस कार्यवाही से मुक्त रखा जाए।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि श्री मुरूमु ने ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर, कैट सी.जी. चैप्टर एवं छत्तीसगढ टॉयज विक्रेता संघ को सकारात्मक आश्वासन दिया साथ ही कहा कि व्यापारी हितो को ध्यान में रखा जायेगा।  जितेन्द्र दोशी, मनीष वर्मा (लबडब), अनक बागड़ी (बोन्जॉय टॉयज),  विजय जीवन एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news