विधानसभा

दवा निगम में प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर कर रहे भ्रष्टाचार, कांग्रेस के नेताम ने ही खड़े किए सवाल
16-Mar-2022 1:15 PM
दवा निगम में प्रतिनियुक्ति पर आए अफसर कर रहे भ्रष्टाचार, कांग्रेस के नेताम ने ही खड़े किए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च।
छत्तीसगढ़ दवा निगम में प्रतिनियुक्ति पर अफसरों की पोस्टिंग, और उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के विधायक संतराम नेताम ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया। इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने गड़बडिय़ों का परीक्षण कराने की घोषणा की।

प्रश्नकाल में नेताम ने यह मामला उठाते हुए कहा कि दवा निगम में आकाश साहू जो सब इंजीनियर है। उसे प्रतिनियुक्ति पर लिया गया, और एसडीओ का भी प्रभार दिया गया। अभी वह किस पद पर है बताया जाए। मंत्री अकबर ने बताया कि संविदा वेतन पर तीन वर्ष के लिए सब इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया गया था। नेताम ने कहा कि गलत उत्तर आ रहा है। आकाश को एसई पदस्थ कर एसडीओ, और सीई का प्रभार दिया गया, जो उचित नहीं। इनके द्वारा बीजापुर, और पखांजूर अस्पताल के लिए बिना टेंडर के 30 लाख के जनरेटर खरीदे गए। मंत्री अकबर ने कहा कि आकाश साहू को कोई प्रभार नहीं दिया गया। इस खरीदी की जांच की गई। इस खरीदी की जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर उसे बर्खाश्त कर दिया। नेताम ने कहा कि अभी देवराज गुप्ता एसई को भी एसडीओ का प्रभार दिया गया है। निगम के लिए अलग से भर्ती की जाए प्रतिनियुक्तियां क्यों? जोगी कांग्रेस के धर्मजीत ने कहा पूरे प्रदेश में सब इंजीनियर सीई बने हुए हैं, रेंजर डीएफओ बने हुए हैं। इस पर नेताम ने कहा प्रभार के चलते भी विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने पूछा पखांजूर में साढ़े 6 करोड़ का 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया था। जो पूरी तरह घटिया निर्माण साबित हो चुका है। इसकी अमानक रिपोर्ट भी रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों ने दे दी है। कार्रवाई करेंगे। मंत्री अकबर बोले-जांच हो गई है एफआईआर करवाया गया है, और क्या कार्रवाई होगी। इस पर नेताम ने कड़ी आपत्ति की, और कहा कि सही उत्तर नहीं आएगा, तो हम प्रश्न क्यों करे? मंत्री फिर बोले अमानक रिपोर्ट नहीं आई है। आप बोल रहे हैं, तो परीक्षण करा लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news