राष्ट्रीय

हवा में अटकी जान, रोपवे हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
12-Apr-2022 12:17 PM
हवा में अटकी जान, रोपवे हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रॉली से लोगों को निकालने के लिए वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.

  (dw.com)  

देवघर के रोपवे हादसे के बाद ट्रॉलियों में फंसे 43 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर चार ट्रॉलियों में अभी भी पांच लोग फंसे हुए हैं. सोमवार शाम करीब पांच बजे एयरलिफ्ट किए जाने के दौरान नीचे गिर जाने से एक शख्स की की मौत हो गई थी.

इसके बाद अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. मंगलवार सुबह से ऑपरेशन फिर शुरू हो गया. हादसे में अब तक तीन लोगों की जान चली गयी है. एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं, जबकि रेस्क्यू किए गए लोगों में आधा दर्जन लोग तेज गर्मी की वजह से बीमार हो गए हैं. इन सभी का देवघर के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देवघर में रविवार शाम चार बजे के करीब यह हादसा हुआ था. रामनवमी के मौके पर यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. इसी दौरान रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर की तरफ जा रही ट्रॉली से टकरा गई और ट्रॉलियां हवा में ही अटक गई.

सोमवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेज हवा और रोपवे के तारों की वजह से भारी परेशानी हुई. इस वजह से सेना के हेलिकॉप्टरों को कई बार ट्रॉली के नजदीक पहुंच कर भी वापस लौटना पड़ा. तमाम परेशानियों और खतरों के बावजूद सेना के जवान लगातार राहत और बचाव के काम में लगे रहे. दरअसल, कई ट्रॉलियां ऐसी जगहों पर फंसी हैं, जहां आस-पास चट्टानें हैं. खतरा यह था कि ट्रॉलियों के पास पहुंचने के दौरान कहीं हेलिकॉप्टर इन चट्टानों से न टकरा जाए. कई ट्रॉलियों में फंसे लोगों तक ड्रोन के जरिए बिस्किट-पानी पहुंचाया गया, लेकिन कुछ ट्रॉलियों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news