ताजा खबर

बीजेपी ने मेरे पिता को हिंदुत्व के नाम पर ठगा, मैं इतना भोला नहीं: उद्धव ठाकरे
02-May-2022 1:43 PM
बीजेपी ने मेरे पिता को हिंदुत्व के नाम पर ठगा, मैं इतना भोला नहीं: उद्धव ठाकरे

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर बाल ठाकरे को धोखा देने का आरोप लगाया है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर के अनुसार उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा, "मैं इतना भोला नहीं हूं. मैं बीजेपी के एजेंडा से पूरी तरह वाकिफ़ हूँ."

एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ठाकरे ने कहा, "कुछ मायनों में बाला साहेब के अंदर भोलापन था. लेकिन मैं वैसा नहीं हूं. मैं बीजेपी को उसकी साजिश में कामयाब नहीं होने दूंगा. उनके हर क़दम और रणनीति पर मेरी नज़र और कान बने हुए हैं."

ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में "दोयम दर्जे" की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, "जनता बीजेपी से पूछेगी कि वो महाराष्ट्र को कहाँ ले आई है."

हिंदुत्व पर सीएम ने कहा, "शिवसेना के लिए हिंदुत्व सांस की तरह है. हमें अपने हिंदुत्व को हर जगह और हर समय साबित करने की ज़रूरत नहीं है."

ठाकरे ने कहा, "शिवसेना ने हिंदुत्व के मुद्दे पर विले पार्ले में अपना पहला उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. ध्यान देने वाली बात है कि जब शिवसेना ने हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ा था, तब भाजपा ने पार्टी के ख़िलाफ़ एक उम्मीदवार खड़ा किया था। शिवसेना की जीत के बाद भाजपा नेता आए और बाल ठाकरे से मिले और हिंदुत्व पर गठबंधन का प्रस्ताव रखा."

उन्होंने कहा, "बीजेपी नेता गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हिंदुत्व का हवाला देते हुए बाल ठाकरे को धोखा दे रहे थे. बाल ठाकरे ने हिंदुत्व, राज्य और देश के व्यापक हित में भाजपा की शरारतों और धोखाधड़ी की अनदेखी की. मैं इतना भोला नहीं हूं." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news